मुंडावर (अलवर). जिले की मुंडावर थाना पुलिस ने 26 अक्टूबर को हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जब्त की है.
सीओ नीमराना लोकेश मीना ने बताया कि 27 अक्टूबर को जगदीश प्रसाद ने लूट का एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि, उसका भाई राजवीर खोरी बाइक पर बहरोड़ से अपने घर जा रहा था. तभी गाड़ी में आए चार लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने रोककर कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद वो लोग उसके भाई की जेब से 90 हजार रुपए निकालकर ले गए. वहीं, उसके भाई को बेहोशी के हालत में ही छोड़ गए.
ये भी पढ़ेंः अलवर में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली
वहीं, घटना को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार मुण्डावर थानाधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसने मुखबिर की सूचना के आधार पर 90 हजार रुपए की लूट करने वाले गिरोह के सदस्य बिजेन्द्र उर्फ मिन्टूनाथ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिजेन्द्र उर्फ मिन्टूनाथ ने पूछताछ में अर्जुन नाथ उर्फ अंग्रेज पुत्र सुल्तान नाथ निवासी नागपुर की ढाणी के साथ मिलकर करीब आधा दर्जन लूट की वारदात करनी कबूली हैं.