अलवर. तिजारा के मुंडाना गांव में शुक्रवार रात को कमरे में लगे हीटर के कारण लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. शेखपुर थाना पुलिस के मुताबिक हादसे में 23 वर्षीय पिता और 2 माह की पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप झुलस गई. महिला को 60 प्रतिशत जली हुई अवस्था में तिजारा से अलवर रेफर किया गया है.
शॉर्ट सर्किट से हीटर में लगी आग : शेखपुर थाना इलाके में रात करीब 2 बजे बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. हादसे के वक्त एक दम्पति अपनी दो माह की पुत्री के साथ कमरे में सो रहे थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण हीटर में आग लग गई. इस आग में झुलसने के कारण 23 साल के दीपक यादव और उसकी 2 महीने की बेटी की मौत हो गई. जबकि कमरे में सो रही महिला संजू गंभीर रूप से झुलस गई.
पढ़ें : पंजाब के मोगा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
हादसे की इत्तला मिलने के बाद शेखपुर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और शुरुआती पड़ताल के बाद आग लगने के कारणों की बात कही. मृतक पिता-पुत्री का मेडिकल टीम में पोस्टमार्टम किया है. चिकित्सा विभाग घायल महिला को बेहतर इलाज देने का प्रयास कर रहा है. मृतक युवक पेशे से ड्राइवर था और तेल का टैंकर चलता था. घटना के बाद मृतक की मां ने घटना की पुष्टि की.