ETV Bharat / state

अलवर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अलवर के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:46 PM IST

अलवर. किशनगढ़बास के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

वीडियो


दरअसल मामला किशनगढ़बास इलाके में स्थित बास कृपाल नगर गांव का है. जहां राजकीय बालिका हॉस्टल की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. वार्डन नीलकमल और उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति रामकेश को आरोपी बनाया गया था. रामकेश मुख्य आरोपी था. जिस पर वार्डन पति के साथ मिलकर छात्राओं को वार्डन के घर बुलाकर अश्लील हरकत करने और किसी को बताने पर उन्हें धमकी देने का आरोप है.


पीड़ित छात्राओं की ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने वार्डन और उसके पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी रामकेश फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें:वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, 27 पार्षदों ने दिया इस्तीफे


मामले में इससे पहले पुलिस ने बालिका छात्रावास की वार्डन नीलकमल और उसके पति नरेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. वे फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं. मंगलवार को आरोपी रामकेश शर्मा को किशनगढ़बास थाना पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस नेहा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को रामकेश शर्मा के हरियाणा में होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को मोबाईल लोकेशन के आधार उसे ट्रैक किया गया. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दबिश दी और आरोपी को पलवल से दबोच लिया. फिलहाल छात्रावास में बालिकाओं के साथ इस वारदात के बाद अब तक 6 बालिकाएं हॉस्टल को छोड़ चुकी हैं. वहीं अन्य कई छात्राओं के अभिभावक भी राजकीय बालिका छात्रावास में सुरक्षा का लेकर आशंकित हैं. ऐसे में हॉस्टल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

अलवर. किशनगढ़बास के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

वीडियो


दरअसल मामला किशनगढ़बास इलाके में स्थित बास कृपाल नगर गांव का है. जहां राजकीय बालिका हॉस्टल की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. वार्डन नीलकमल और उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति रामकेश को आरोपी बनाया गया था. रामकेश मुख्य आरोपी था. जिस पर वार्डन पति के साथ मिलकर छात्राओं को वार्डन के घर बुलाकर अश्लील हरकत करने और किसी को बताने पर उन्हें धमकी देने का आरोप है.


पीड़ित छात्राओं की ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने वार्डन और उसके पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी रामकेश फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें:वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, 27 पार्षदों ने दिया इस्तीफे


मामले में इससे पहले पुलिस ने बालिका छात्रावास की वार्डन नीलकमल और उसके पति नरेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. वे फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं. मंगलवार को आरोपी रामकेश शर्मा को किशनगढ़बास थाना पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस नेहा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को रामकेश शर्मा के हरियाणा में होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को मोबाईल लोकेशन के आधार उसे ट्रैक किया गया. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दबिश दी और आरोपी को पलवल से दबोच लिया. फिलहाल छात्रावास में बालिकाओं के साथ इस वारदात के बाद अब तक 6 बालिकाएं हॉस्टल को छोड़ चुकी हैं. वहीं अन्य कई छात्राओं के अभिभावक भी राजकीय बालिका छात्रावास में सुरक्षा का लेकर आशंकित हैं. ऐसे में हॉस्टल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Intro:एंकर..अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के बास कृपाल नगर गांव के सरकारी होस्टल में छात्राओं से योन दुराचार के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी रामकेश शर्मा को किशनगढ़बास थाना पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।




Body:राजकीय बालिका छात्रावास में बालिकाओं से योन दुराचार के मामले में बालिका छात्रावास की वार्डन नीलकमल ओर उसका पति नरेश यादव पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। जो फिलहाल कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है।
जाँच अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस नेहा अग्रवाल ने बताया कि किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के बालिका छात्रावास की छात्राओं से यौन दुराचार के मामले में फरार आरोपी रामकेश शर्मा  की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा चार टीमें गठित की गई थी।  पुलिस को मुखबिर से हरियाणा में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर टीम ने जाल बिछा कर दबिश दी और आरोपी को पलवल से दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के द्वारा आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी रामकेश शर्मा को आज सुबह पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी रामकेश के द्वारा वार्ड नीलकमल और उसके पति के साथ मिलकर छात्राओं को वार्डन के घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकत और छेड़खानी की वारदातों को अंजाम दिया था। छात्राओं को धमकाया भी गया था। इसके बाद छात्राओं की ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।




Conclusion:गौरतलब है कि बालिका छात्रावास में बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की वारदात सामने आने के बाद अब तक 6 बालिकाएं हॉस्टल को छोड़ चुकी हैं और अन्य कई बालिकाओ के परिजनों ने भी अगले सत्र के लिए छात्रावास में बालिकाओं को नहीं रखने की घोषणा कर दी है। छात्रावास में भी बालिका सुरक्षित नहीं होने पर हॉस्टलों की व्यवथाओ पर सवाल उठ रहे हैं।
बाईट...नेहा अग्रवाल..प्रशिक्षु आरपीएस 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.