भिवाड़ी (अलवर). कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी इसका पालन गंभीर रूप से कर रहे है. वहीं भिवाड़ी के तिजारा में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. यही नहीं पुलिसकर्मी और प्रशासन भी इसको लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे. लोग बिना वजह के घरों से निकल रहे हैं. बाजारों और सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही हैं.
बता दें की हाल ही में तिजारा से कुछ ही किलोमीटर दूर मांचा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. जानकारी के अनुसार कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन मरकज से लौटा था और यह इलाका मेवात बहुल्य है. जहां से अमूमन लोगों का तिजारा में आना जाना होता है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है.
ये पढ़ें- MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई
वहीं पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही को देखते हुए कुछ स्थानीय जागरूक युवाओं और समाजसेवियों ने अलसुबह सब्जी मंडी का दौरा किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन के बारे में समझाया. इसी के साथ अध्यापक मुकेश कुमार और एडवोकेट पुरूषोतम सैनी ने ग्रामीण इलाकों से सब्जी लेकर पहुंचे किसानों और ग्राहकों को जागरूक किया. इसी के साथ सब्जी मंडी संचालकों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी.