ETV Bharat / state

तिजारा में उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां, सब्जीमंडी में नहीं सोशल डिस्टेंसिंग - Lockdown update

भिवाड़ी के तिजारा में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं, बाजारों और सब्जी मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते कुछ स्थानीय जागरूक युवाओं और समाज सेवियों ने लॉकडाउन की पालना कराने और लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया.

अलवर न्यूज, तिजारा न्यूज , लॉकडाउन की पालना नहीं , लॉकडाउन अपडेट , अलवर भिवाड़ी न्यूज़  ,Alwar news  ,Tijara News , No lockdown , Lockdown update , Alwar Bhiwadi News
लॉकडाउन की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:55 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी इसका पालन गंभीर रूप से कर रहे है. वहीं भिवाड़ी के तिजारा में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. यही नहीं पुलिसकर्मी और प्रशासन भी इसको लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे. लोग बिना वजह के घरों से निकल रहे हैं. बाजारों और सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही हैं.

अलवर न्यूज, तिजारा न्यूज , लॉकडाउन की पालना नहीं , लॉकडाउन अपडेट , अलवर भिवाड़ी न्यूज़  ,Alwar news  ,Tijara News , No lockdown , Lockdown update , Alwar Bhiwadi News
सब्जीमंडी में नहीं सोशल डिस्टेंसिंग

बता दें की हाल ही में तिजारा से कुछ ही किलोमीटर दूर मांचा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. जानकारी के अनुसार कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन मरकज से लौटा था और यह इलाका मेवात बहुल्य है. जहां से अमूमन लोगों का तिजारा में आना जाना होता है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है.

अलवर न्यूज, तिजारा न्यूज , लॉकडाउन की पालना नहीं , लॉकडाउन अपडेट , अलवर भिवाड़ी न्यूज़  ,Alwar news  ,Tijara News , No lockdown , Lockdown update , Alwar Bhiwadi News
लोगों की लगी भीड़

ये पढ़ें- MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई

वहीं पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही को देखते हुए कुछ स्थानीय जागरूक युवाओं और समाजसेवियों ने अलसुबह सब्जी मंडी का दौरा किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन के बारे में समझाया. इसी के साथ अध्यापक मुकेश कुमार और एडवोकेट पुरूषोतम सैनी ने ग्रामीण इलाकों से सब्जी लेकर पहुंचे किसानों और ग्राहकों को जागरूक किया. इसी के साथ सब्जी मंडी संचालकों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी.

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी इसका पालन गंभीर रूप से कर रहे है. वहीं भिवाड़ी के तिजारा में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. यही नहीं पुलिसकर्मी और प्रशासन भी इसको लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे. लोग बिना वजह के घरों से निकल रहे हैं. बाजारों और सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही हैं.

अलवर न्यूज, तिजारा न्यूज , लॉकडाउन की पालना नहीं , लॉकडाउन अपडेट , अलवर भिवाड़ी न्यूज़  ,Alwar news  ,Tijara News , No lockdown , Lockdown update , Alwar Bhiwadi News
सब्जीमंडी में नहीं सोशल डिस्टेंसिंग

बता दें की हाल ही में तिजारा से कुछ ही किलोमीटर दूर मांचा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. जानकारी के अनुसार कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन मरकज से लौटा था और यह इलाका मेवात बहुल्य है. जहां से अमूमन लोगों का तिजारा में आना जाना होता है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है.

अलवर न्यूज, तिजारा न्यूज , लॉकडाउन की पालना नहीं , लॉकडाउन अपडेट , अलवर भिवाड़ी न्यूज़  ,Alwar news  ,Tijara News , No lockdown , Lockdown update , Alwar Bhiwadi News
लोगों की लगी भीड़

ये पढ़ें- MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई

वहीं पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही को देखते हुए कुछ स्थानीय जागरूक युवाओं और समाजसेवियों ने अलसुबह सब्जी मंडी का दौरा किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन के बारे में समझाया. इसी के साथ अध्यापक मुकेश कुमार और एडवोकेट पुरूषोतम सैनी ने ग्रामीण इलाकों से सब्जी लेकर पहुंचे किसानों और ग्राहकों को जागरूक किया. इसी के साथ सब्जी मंडी संचालकों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.