अलवर. जिले के मुंडावर उपखण्ड के गांव शहजादपुर की ढाणी में शौचालय के टैंक की खुदाई करते (Soil collapse in Alwar) समय अचानक मिट्टी ढह गई. हादसे में एक श्रमिक मिट्टी में दबा गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर मजदूर को रेस्क्यू किया व सात घंटे के बाद उसे बाहर निकाला गया. मिट्टी के नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई.
एसडीएम ने बताया कि हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके (Soil collapse in Alwar during digging septic tank) पर पहुंची. मजदूर को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. करीब 7 घंटे बाद मिट्टी में दबे श्रमिक को बाहर निकाला गया. मिट्टी में दबने से श्रमिक का दम घुट गया व उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. कुएं खुदाई के कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत
जानकारी के अनुसार सेप्टिक टैंक खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से ओमपाल (35) पुत्र मंगल सिंह प्रजापति निवासी गांव सिहालीकलां दब गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पंकज बडगुजर, तहसीलदार, बीडीओ, थानाधिकारी संजय शर्मा एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी. कई घंटों की मशक्कत के बाद ओमपाल को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रमिक के शव को अभी मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा.