बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को NSUI की ओर से कृषि कानून के विरोध में सैकड़ों साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रम मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के सहयोग से यह रैली निकाली जा रही है.
पढ़ें- आर्मी यूनिट सेवर फोर्ट से विजय मशाल अलवर रवाना, 26 दिसंबर को मथुरा से आई थी भरतपुर
श्रम मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का घमंड दूर करने और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए यह रैली निकाली गई. साथ ही कहा कि हमारे युवा साथी किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर इस कानून का विरोध करेंगे. यह रैली राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होकर अपना विरोध जताएगी. इस दौरान बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित NSUI के सैकड़ो कार्यकर्ता साइकिल से बहरोड़ से शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए.
अलवर : एडीएम कार्यालय भिवाड़ी की जगह अलवर में करने की मांग...मुंडावर विकास मंच ने सीएम को दिया ज्ञापन
जिले के क्षेत्र का अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय भिवाड़ी की जगह अलवर में करने की मांग को लेकर मुंडावर विकास मंच के बैनर तले अध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि मुंडावर से अलवर 45 किमी है, जबकि भिवाड़ी 90 किमी की दूरी पर है. भिवाड़ी जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.