ETV Bharat / state

अलवर: श्रम मंत्री ने किया कृषि सहकारी भंडार गृह का किया उद्घाटन - टीकाराम जुली मोहम्मदपुर दौरा

श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली रविवार को बहरोड़ के मोहम्मदपुर गांव में सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार गृह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर में कृषि भंडार गृह बन जाने से आसपास के हजारों किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

मोहम्मदपुर भंडार गृह न्यूज, Mohammadpur Bhandar Home News
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:55 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के मोहम्मदपुर गांव में रविवार को श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे. उन्होंने गांव में सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों की ओर से मंत्री और दोनों विधायकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.

श्रम मंत्री ने किया कृषि सहकारी भंडार गृह का उद्घाटन

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गांव मोहम्मदपुर में कृषि भंडार गृह बनाया गया है, इससे आसपास के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को बहरोड़, खैरथल और बानसूर नहीं जाना पड़ेगा. जूली ने कहा कि अब किसानों को गांव में ही कृषि कार्य में उपयोग होने वाले सारे सामान मिल जाएंगे. वहीं मीडिया के प्रदूषण पर सवाल करने पर श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि प्रदूषण विभाग को इस मामले में बोल दिया गया है और कोई मुझे इस मामले में शिकायत करेगा तो मैं जरूर कार्रवाई करुंगा.

पढ़ें- पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के किसानों की अब सरकार सुनने लगी है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसानों की सरकार है जो पूरी तरह किसानों के हित में सोचती है. कृषि भंडार गृह खुलने से अब काफी फायदा होगा. वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि भंडार गृह तो मेरे गांव में खुली है, इसलिए मेरे लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार किसानों की हितैषी सरकार है.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के मोहम्मदपुर गांव में रविवार को श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे. उन्होंने गांव में सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों की ओर से मंत्री और दोनों विधायकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.

श्रम मंत्री ने किया कृषि सहकारी भंडार गृह का उद्घाटन

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गांव मोहम्मदपुर में कृषि भंडार गृह बनाया गया है, इससे आसपास के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को बहरोड़, खैरथल और बानसूर नहीं जाना पड़ेगा. जूली ने कहा कि अब किसानों को गांव में ही कृषि कार्य में उपयोग होने वाले सारे सामान मिल जाएंगे. वहीं मीडिया के प्रदूषण पर सवाल करने पर श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि प्रदूषण विभाग को इस मामले में बोल दिया गया है और कोई मुझे इस मामले में शिकायत करेगा तो मैं जरूर कार्रवाई करुंगा.

पढ़ें- पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के किसानों की अब सरकार सुनने लगी है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसानों की सरकार है जो पूरी तरह किसानों के हित में सोचती है. कृषि भंडार गृह खुलने से अब काफी फायदा होगा. वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि भंडार गृह तो मेरे गांव में खुली है, इसलिए मेरे लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार किसानों की हितैषी सरकार है.

Intro:श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जुली आज दोपहर बाद बहरोड के मोहम्मदपुर गांव पहुंचे जहां पर सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार ग्रह का उदघाटन किया Body:बहरोड - एंकर- श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जुली आज दोपहर बाद बहरोड के मोहम्मदपुर गांव पहुंचे जहां पर सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार ग्रह का उदघाटन किया । इस दौरान बानसूर विधायक शकुंतला रावत , बहरोड विधायक बलजीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियो सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे । ग्रामीणों के द्वारा मंत्री व दोनो विधायकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि आज जो गांव मोहम्मदपुर में कृषि भंडार ग्रह बनाया गया है उससे आस पास के हजारों किसानों को इसका फायदा मिलेगा । अब ग्रामीणों को बहरोड , खैरथल , बानसूर नही जाना पड़ेगा । अब किसानों को गांव में ही कृषि कार्य मे उपयोग होने वाले सारे सामान मिल जाएंगे । वहीं बहरोड विधायक बलजीत यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के किसानों की अब सरकार सुनने लगी है । गहलोत सरकार किसानों की सरकार है जो पूरी तरह किसानों के हित मे सोचती है । कृषि भंडार ग्रह खुलने से अब काफी फायदा होगा । वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि यह तो मेरा खुद का गांव में इसलिए मेरे लिए इससे बडी खुशी क्या होगी । जब किसानों को सारा सामान एक ही जगह मिलने लगेगा । अशोक गहलोत सरकार किसानों की हितेषी सरकार है । में गहलोत साहब का धन्यवाद देती हूं जो मेरे गांव में सहकारी कृषि भंडार खोला है । मीडिया के प्रदूषण पर सवाल करने पर श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि प्रदूषण विभाग को इस मामले में बोल दिया है और कोई मुझे इस मामले में शिकायत करेगा तो में जरूर कार्यवाही करूँगा । इसके बाद मंत्री जी जयपुर के लिए रवाना हो गए । byte_ tikaram juli _ shram mantriConclusion:ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि आज जो गांव मोहम्मदपुर में कृषि भंडार ग्रह बनाया गया है उससे आस पास के हजारों किसानों को इसका फायदा मिलेगा । अब ग्रामीणों को बहरोड , खैरथल , बानसूर नही जाना पड़ेगा । अब किसानों को गांव में ही कृषि कार्य मे उपयोग होने वाले सारे सामान मिल जाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.