बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के मोहम्मदपुर गांव में रविवार को श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे. उन्होंने गांव में सामूहिक कृषि सहकारी समिति के भंडार गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों की ओर से मंत्री और दोनों विधायकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गांव मोहम्मदपुर में कृषि भंडार गृह बनाया गया है, इससे आसपास के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को बहरोड़, खैरथल और बानसूर नहीं जाना पड़ेगा. जूली ने कहा कि अब किसानों को गांव में ही कृषि कार्य में उपयोग होने वाले सारे सामान मिल जाएंगे. वहीं मीडिया के प्रदूषण पर सवाल करने पर श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि प्रदूषण विभाग को इस मामले में बोल दिया गया है और कोई मुझे इस मामले में शिकायत करेगा तो मैं जरूर कार्रवाई करुंगा.
पढ़ें- पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के किसानों की अब सरकार सुनने लगी है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसानों की सरकार है जो पूरी तरह किसानों के हित में सोचती है. कृषि भंडार गृह खुलने से अब काफी फायदा होगा. वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि भंडार गृह तो मेरे गांव में खुली है, इसलिए मेरे लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार किसानों की हितैषी सरकार है.