रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ उपखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला क्षेत्र के बाम्बोली गांव से सामना आया है. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करते हुए विकास अधिकारी ने 8 दुकानों को तीन दिन के लिए सीज कर दिया है.
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसकी पालना के लिए कोविड गाइडलाइन जारी की गई है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकाने बंद रहने के आदेश जारी हैं.
विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि बाम्बोली गांव में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 8 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में 12 दुकानदारों के चालान भी काटे गए. उन्होंने ग्रामीणों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की है.