बहरोड़/अलवर. जिले के मुंडावर थानां क्षेत्र में नंदलाल नामक व्यक्ति को कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है. साथ ही उसके दोनों पैरों को तोड़कर उसे लहूलुहान अवस्था मे नेशनल हाइवे आठ पर बहरोड़ औधोगिक क्षेत्र में पटक कर फरार हो गए. इसके बाद जब उसको होश आया तो उसने परिजनों को फोन कर सूचना दी. इनके बाद परिजनों की सूचना के बाद मुंडावर और बहरोड़ थाना पुलिस ने नंदलाल को ढूंढने के बाद बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुंडावर थाना पुलिस को घायल नंदलाल ने बताया कि शाम को तीन कार सवार लोगों ने उसका अपहरण किया जिनमें एक उसका रिश्तेदार भी शामिल है. अपहरण के बाद उन्होंने बेरहमी से डंडो और सरियों से मारपीट की और बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र में सुनसान जगह पर पटककर फरार हो गए. इसके बाद जब उसे होश आया तो लहूलुहान हालत में कराहते हुए परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी.
पढ़ें: सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
सूचना के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन कर उसे ढूंढा और घायल नंदलाल को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि नंदलाल के दोनों पैरों में फेक्चर है
जानकारी के अनुसार नंदलाल के बयान पर पुलिस ने आरोपीयों पर मामला दर्ज कर लिया है. और उनकी उनकी तलाश कर रही है. बता दें कि एक सप्ताह पहले बहरोड़ के जेनपुरबास गांव में जसराम गुर्जर की हत्याकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उन हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं होने से वो अपने मंसूबो में कामयाब होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.