बानसूर (अलवर). देशभर में बुधवार को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत बड़ी ही धूमधाम से मना रही हैं. महिलाओं के जीवन में करवा चौथ बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. सुहागिन महिलाएं आज के दिन अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का उपवास रखती हैं. सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी तथा 16 श्रृंगार कर इस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं.
करवा चौथ भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. करवा चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है. ग्रामीण स्त्रियों से लेकर आधुनिक महिलाओं तक सभी महिलाएं करवा चौथ का व्रत बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखती हैं.
चित्तौड़गढ़ में करवा चौथ पर पतियों ने किया रक्तदान...
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर करवा चौथ के अवसर पर अनूठी पहल देखने को मिली. पत्नियों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर व्रत रखा तो पतियों ने भी पत्नी के लिए रक्तदान किया. आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के तत्वावधान में खरडिया महादेव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में पतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कपासन में महिलाओं में करवा चौथ पर की जमकर खरीदारी...
सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी उम्र व खुशहाली की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखा. बाजार में दोपहर बाद भी रौनक नजर आई. ग्रामीण महिलाओं ने जम कर खरीदारी की, मणिहारी, कपड़े व आभूषण की दुकानों पर भीड़ रही. ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं की भीड़ लगी रही.