ETV Bharat / state

जयपुर में राजपूत समाज की महापंचायत, अलवर में पीले चावल बांटकर लोगों को दिया न्योता - Rajasthan Hindi news

जयपुर में राजपूत समाज की होने वाली महापंचायत को लेकर शनिवार को अलवर में कार्यक्रम का (Karni Sena program in Alwar) आयोजन किया गया. यहां पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया गया.

Karni Sena program in Alwar
अलवर में करणी सेना का कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 6:53 PM IST

अलवर में करणी सेना का कार्यक्रम

अलवर. प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. इस बार सवर्ण समाज आरक्षण की मांग उठा रहा है. राजपूत समाज की तरफ से जयपुर में केसरिया पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शनिवार को अलवर के रॉयल गार्डन पहुंचे और लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार से सरकारी भर्तियों में आरक्षण लागू करने की मांग की. साथ ही क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड बनाने का भी मुद्दा उठाया.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी भर्तियों में तुरंत प्रभाव से आरक्षण लागू करना चाहिए. जो सरकार व नेता समाज का साथ देंगे, समाज भी उन्हीं के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार केवल खानापूर्ति करने का काम करती है. अब सवर्ण समाज एक हो चुका है, सरकार को आरक्षण लागू करना ही होगा. साथ ही मकान प्लॉट की अनिवार्यता भी समाप्त करनी होगी.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में गूंजा नहर बंदी और EWS आरक्षण का मुद्दा, पूनिया का शायराना अंदाज में सरकार पर तंज

2 अप्रैल को होगी महापंचायत : जयपुर में राजपूत समाज की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम में महापंचायत होगी. इसका मुख्य उद्देश्य होगा राजपूत समाज के कल्याण के लिए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन की मांग. साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की जाएगी. गोगामेड़ी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर ही पंचायत राज और नगर निगम चुनाव में लॉटरी आमंत्रित होनी चाहिए. साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण को चुनाव लड़ने में भागीदारी मिलनी चाहिए.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि राजपूत हमेशा से 36 बिरादरी के मान और सम्मान की बात करता है. क्षत्रिय कल्याण बोर्ड से राजपूत समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित और मजलूम की मदद हो सकेगी. ईडब्ल्यूएस में आरक्षण 10 परसेंट से 14 परसेंट बढ़ाकर समाज में युवाओं को रोजगार में बढ़ोतरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए. इससे क्षत्रिय समाज के लोगों का उत्थान होगा. समाज के लोगों के हालात खराब हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के पास दो वक्त के भोजन की व्यवस्था नहीं है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में कोटकासिम, किशनगढ़बास, तिजारा, नीमराना, बहरोड़ तहसीलों के दर्जनों गांवों के लोग पंहुचे. इस दौरान लोगों को पीले चावल बांट कर महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया गया. इसके बाद पोस्टर विमोचन कर महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आव्हान किया. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कुशल सिंह राठौड़, प्रदेश सचिव भावेश सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, समेत कई लोग मौजूद रहे.

अलवर में करणी सेना का कार्यक्रम

अलवर. प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. इस बार सवर्ण समाज आरक्षण की मांग उठा रहा है. राजपूत समाज की तरफ से जयपुर में केसरिया पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शनिवार को अलवर के रॉयल गार्डन पहुंचे और लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार से सरकारी भर्तियों में आरक्षण लागू करने की मांग की. साथ ही क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड बनाने का भी मुद्दा उठाया.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी भर्तियों में तुरंत प्रभाव से आरक्षण लागू करना चाहिए. जो सरकार व नेता समाज का साथ देंगे, समाज भी उन्हीं के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार केवल खानापूर्ति करने का काम करती है. अब सवर्ण समाज एक हो चुका है, सरकार को आरक्षण लागू करना ही होगा. साथ ही मकान प्लॉट की अनिवार्यता भी समाप्त करनी होगी.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में गूंजा नहर बंदी और EWS आरक्षण का मुद्दा, पूनिया का शायराना अंदाज में सरकार पर तंज

2 अप्रैल को होगी महापंचायत : जयपुर में राजपूत समाज की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम में महापंचायत होगी. इसका मुख्य उद्देश्य होगा राजपूत समाज के कल्याण के लिए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन की मांग. साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की जाएगी. गोगामेड़ी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर ही पंचायत राज और नगर निगम चुनाव में लॉटरी आमंत्रित होनी चाहिए. साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण को चुनाव लड़ने में भागीदारी मिलनी चाहिए.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि राजपूत हमेशा से 36 बिरादरी के मान और सम्मान की बात करता है. क्षत्रिय कल्याण बोर्ड से राजपूत समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित और मजलूम की मदद हो सकेगी. ईडब्ल्यूएस में आरक्षण 10 परसेंट से 14 परसेंट बढ़ाकर समाज में युवाओं को रोजगार में बढ़ोतरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए. इससे क्षत्रिय समाज के लोगों का उत्थान होगा. समाज के लोगों के हालात खराब हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के पास दो वक्त के भोजन की व्यवस्था नहीं है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में कोटकासिम, किशनगढ़बास, तिजारा, नीमराना, बहरोड़ तहसीलों के दर्जनों गांवों के लोग पंहुचे. इस दौरान लोगों को पीले चावल बांट कर महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया गया. इसके बाद पोस्टर विमोचन कर महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आव्हान किया. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कुशल सिंह राठौड़, प्रदेश सचिव भावेश सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, समेत कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 18, 2023, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.