बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत बहरोड़ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को बहरोड़ और भिवाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. इस दौरान बहरोड़ क्षेत्र से 24 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल बिश्नोई ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान सात टीमें गठित कर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दबिश देकर दो दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाशों पर कई तरह के मामले दर्ज हैं. जिनमें हिस्ट्रीशीटर, वारंटी सहित अन्य मामले दर्ज हैं. जिनको शनिवार रात को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देकर बदमाशों को पकड़ने का अभियान चलाया था. इस पर शनिवार की रात को बहरोड़ नीमराना में कार्रवाई करते हुए करीब पांच दर्जन बदमाशों को पकड़ा गया.
इसे भी पढे़ं - Alwar Police Action: हिस्ट्रीशीटर को मारने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एक साथ हुई पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सकते में आ गए और तरह-तरह की बातें शुरू हो गई. वहीं, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.