ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित, 2 अप्रैल के किसान महापंचायत को लेकर बनी रणनीति - 2 April Kisan Mahapanchayat

अलवर जिले की बानसूर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को किसान महापंचायत में किसानों सहित व्यापारी वर्ग भी इस महापंचायत में शामिल होगा.

Bansur Alwar News, किसान मोर्चा की बैठक
अलवर के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:08 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले की बानसूर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को आगामी 2 अप्रैल को होने वाले किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, राजाराम मील और अमराराम चौधरी हिस्सा लेंगे.

इस महापंचायत के आयोजन वाले दिन हरियाणवी रागिनीयों के गायक कलाकार सुरेश गोला और महिला पार्टी की ओर से रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को किसान महापंचायत में किसानों सहित व्यापारी वर्ग भी इस महापंचायत में शामिल होगा. गांव -गांव और ढाणी -ढाणी पहुंचकर किसानों को विज्ञापन के जरिए सूचना दी जाएगी. कस्बे सहित पूरी तहसील में होर्डिंग और बैनर लगाकर इस किसान महापंचायत का आगाज किया जाएगा.

अलवर के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

पढ़ें: Rajasthan In Parliament Today: सासंद मनोज राजोरिया ने करौली-धौलपुर के लिए सदन में रखी ये मांग

इस बैठक में पूर्व कर्मचारी यूनियन महासंघ के अध्यक्ष सुबह सिंह चौधरी ने कहा केंद्र सरकार अपनी हट छोड़े और किसानों की मांग माने. किसान अन्नदाता है और साक्षात भगवान है. इस आंदोलन में 250 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गवां दी. अगर समय रहते केंद्र सरकार नहीं चेती तो इसका परिणाम विपरीत होगा. अन्नदाता की हाय और पीड़ा बहुत ही अभिशाप है. इसका नतीजा केंद्र सरकार को भुगतना होगा. किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले.

पढ़ें: अजमेर : ख्वाजा फखरुद्दीन के उर्स में पैदल पहुंच रहे लोग, कलंदरों का ढोला भी चल रहा साथ-साथ

वहीं, कांग्रेस नेता भोरे लाल बागड़ी ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार अपनी हट छोड़े और किसानों की बात माने. इसी में हम सभी की भलाई है. आगामी 2 अप्रैल को किसानों का बड़ा जनसमूह इस महापंचायत में भाग लेगा, जिसकी गूंज दिल्ली में सुनाई देगी. इसी मामले को लेकर संयुक्त बैठक में रणनीति बनाई गई है. इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव, बानसूर किसान यूनियन अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, भौरेलाल बागड़ी, एडवोकेट बस्तीराम यादव, रजनीश पुरोहित, सुबे सिंह, पीटीआई एडवोकेट सरजीत चौधरी नंदराम ओला और धर्म चंद सैनी हंसराज योगी सहित संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). जिले की बानसूर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को आगामी 2 अप्रैल को होने वाले किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, राजाराम मील और अमराराम चौधरी हिस्सा लेंगे.

इस महापंचायत के आयोजन वाले दिन हरियाणवी रागिनीयों के गायक कलाकार सुरेश गोला और महिला पार्टी की ओर से रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को किसान महापंचायत में किसानों सहित व्यापारी वर्ग भी इस महापंचायत में शामिल होगा. गांव -गांव और ढाणी -ढाणी पहुंचकर किसानों को विज्ञापन के जरिए सूचना दी जाएगी. कस्बे सहित पूरी तहसील में होर्डिंग और बैनर लगाकर इस किसान महापंचायत का आगाज किया जाएगा.

अलवर के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

पढ़ें: Rajasthan In Parliament Today: सासंद मनोज राजोरिया ने करौली-धौलपुर के लिए सदन में रखी ये मांग

इस बैठक में पूर्व कर्मचारी यूनियन महासंघ के अध्यक्ष सुबह सिंह चौधरी ने कहा केंद्र सरकार अपनी हट छोड़े और किसानों की मांग माने. किसान अन्नदाता है और साक्षात भगवान है. इस आंदोलन में 250 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गवां दी. अगर समय रहते केंद्र सरकार नहीं चेती तो इसका परिणाम विपरीत होगा. अन्नदाता की हाय और पीड़ा बहुत ही अभिशाप है. इसका नतीजा केंद्र सरकार को भुगतना होगा. किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले.

पढ़ें: अजमेर : ख्वाजा फखरुद्दीन के उर्स में पैदल पहुंच रहे लोग, कलंदरों का ढोला भी चल रहा साथ-साथ

वहीं, कांग्रेस नेता भोरे लाल बागड़ी ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार अपनी हट छोड़े और किसानों की बात माने. इसी में हम सभी की भलाई है. आगामी 2 अप्रैल को किसानों का बड़ा जनसमूह इस महापंचायत में भाग लेगा, जिसकी गूंज दिल्ली में सुनाई देगी. इसी मामले को लेकर संयुक्त बैठक में रणनीति बनाई गई है. इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव, बानसूर किसान यूनियन अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, भौरेलाल बागड़ी, एडवोकेट बस्तीराम यादव, रजनीश पुरोहित, सुबे सिंह, पीटीआई एडवोकेट सरजीत चौधरी नंदराम ओला और धर्म चंद सैनी हंसराज योगी सहित संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.