अलवर. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना गुरुवार को गौरी देवी महाविद्यालय परिसर में बने देवनारायण छात्रावास का निरीक्षण करने के लिए (Joginder Singh Awana inspects girls hostel) पहुंचे. इस दौरान छात्राओं ने उनसे छात्रावास की कमियों को लेकर शिकायतें की. इस पर अवाना ने कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं से बातचीत करते हुए छात्रावास से जुड़ी हुई समस्याएं पूछीं. इस पर छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में बहुत कमियां हैं. छात्रावास में बने कमरे की खिड़कियों में पर्दे नहीं हैं. छात्राओं के लिए लाइब्रेरी भी नहीं है और भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसके अलावा छात्रावास में पार्क भी नहीं है. अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने उनकी शिकायतों को नोट किया और अधिकारी और वार्डन को कहा कि जल्द ही छात्रावास की सभी खामियों को दुरुस्त कराया जाए.
पढ़ें: देवनारायण जयंती: गुर्जर समाज ने लिया बालिका शिक्षा का प्रण, सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे
अवाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रावास की छात्राओं ने कुछ कमियां बताई हैं. उन सभी कमियों को पूरा किया जाएगा. छात्रावास के लिए 30 लाख रुपए का बजट आवंटित हुआ है. उन्होंने कहा कि अलवर सहित प्रदेश के सभी छात्रावासों के लिए नई योजना तैयार की जा रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात करके काम कराए जाएंगे. छात्रावास में बालिकाओं के कमरे सहित रसोई और अन्य सभी जगह सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त मिली है. तीस लाख रुपए के बजट से छात्रावास में जो भी कमी है, उनको दूर किया जाएगा.