अलवर. अलवर लोकसभा सीट पर राजनीति के कई रंग नजर आ रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाकर बेहतर साबित करने में लग रहे हैं. वहीं ऐसे में अलवर की राजनीति गरमा रही है. पूर्व श्रम मंत्री जसवंत यादव ने राहुल गांधी पर एक निजी टिप्पणी की है.
वसुंधरा सरकार में पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के दादा फिरोज खान हैं और जो राहुल गांधी कर रहे हैं उससे उनकी आत्मा को दुख होता होगा.
जसवंत यादव ने कहा कि मुझे अपने कुल पर, वंश और अपने दादा पर गर्व है. इसी तरह से राहुल गांधी को वोट की राजनीति के चक्कर में अपने आप को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश को बताना चाहिए कि उनके खानदान के क्या आचार थे व क्या विचार थे. फिरोज खान के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए.
यादव ने कहा कि क्या फिरोज खान की आत्मा आज नहीं पछता रही होगी कि मेरा पोता किस दिशा में जा रहा है और क्या कहना चाहता है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने वंश को भूल सकता है. वो व्यक्ति देश को भी भूल सकता है. इसके बाद जसवंत यादव ने भाजपा के पक्ष में वोट की अपील भी की.