अलवर. अलवर केंद्रीय कारागृह में वेतन विसंगति की मांग को लेकर जेल प्रहरी अनशन पर बैठे हुए थे. इनमें से 15 प्रहरियों की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई. इन्हें इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उदयपुर में भी चार प्रहरियों की अनशन के दौरान तबीयत खराब हो गई.
अलवर में प्रहरियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बैठे अन्य प्रहरियों की तबियत भी खराब है. सर्दी ज्यादा होने के कारण परेशानी ज्यादा है. हॉस्पिटल में भर्ती प्रहरियों की तबीयत ठीक है. मंत्री टीकाराम जूली ने प्रहरियों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था. जयपुर के केंद्रीय कारागार में सोमवार को जेल प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चल रही है.
पढ़ें: Hunger Strike of Jail Guards: वेतन विसंगति के खिलाफ भूख हड़ताल कर जेल प्रहरी, दो की तबीयत बिगड़ी
जेल प्रहरी राजपाल ने बताया कि कर्मचारियों ने 13 जनवरी से अपनी मांगो को लेकर जेल परिसर में अनशन कर धरना शुरू किया था. तब से अनशन जारी है. सोमवार को अचानक 15 कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब हो गया. जिन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. प्रहरियों से शनिवार को मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात की थी. मंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों की वेतन विसंगति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है.
पढ़ें: Jail guards on Hunger Strike : 6 जेल प्रहरियों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
उदयपुर में 4 की तबीयत खराब: उदयपुर में भी जेल प्रहरी पिछले 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सोमवार को अनशनकारी 4 प्रहरियों की तबीयत खराब हो गई. पिछले दो दिनों में 18 प्रहरियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बीमार जेल प्रहरियों में से 6 महिला 12 पुरुष प्रहरी शामिल हैं. उदयपुर में करीब 150 जवान हड़ताल अनशन पर है. बताया गया कि रविवार और सोमवार को जेल प्रहरियों की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और सरकार की ओर से इनके आंदोलन को खत्म करने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
प्रहरियों की मांग: असल में जेल प्रहरी पुलिस और आरएसी के सामान ग्रेड पे-5 करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही भत्ते और हार्ड ड्यूटी एलाउंस भत्ते वेतन विसंगति को दूर करने, साल 1998 से कर्मचारियों को नेशनल लाभ दिए जाने के वित्त विभाग से आदेश कराने, भविष्य में राज्य सरकार की ओर से आरएसी को दिए जाने वाले वेतन और भत्ते स्वतः ही लागू होने के वित्त विभाग से आदेश कराने जैसी तमाम मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जेल प्रहरी अन्न त्याग कर आंदोलन कर रहे हैं.