अलवर. जिले के तिजारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिंगवाड़ा में आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसको परिजनों के द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अलवर जिले के तिजारा थाने के सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम हिंगवाड़ा निवासी 34 वर्षीय सतीश कुमार यादव छत्तीसगढ़ में अर्ध सैनिक बल आइटीबीपी में कार्यरत था, जोकि कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने गांव हिंगवाड़ा आया हुआ था. जो रविवार शाम अचानक चक्कर आने के चलते जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया.
पढ़ें- यहां फिजूलखर्ची रोकने के लिए शादी-विवाह में नहीं बजेगा DJ और बैंड
परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही उपचार के लिए तिजारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रविवार देर रात रात उसकी मौत हो गई. अस्पताल चौकी द्वारा देर रात शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस द्वारा सोमवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.