अलवर. योग दिवस के मौके पर अलवर में जगह-जगह कार्यक्रम हुए. लेकिन मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. सुबह के समय लोगों ने एक साथ योग करके अंतरराष्ट्रीय दिवस को पूरे उल्लास के साथ मनाया. साथ ही स्वस्थ रहने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने और योग के लिए प्रेरित करने की बात कही. इसके अलावे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र और पार्क में भी संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने योग कार्यक्रम आयोजित किया.
भारत ही नहीं अब पूरी दुनिया में सभी लोग योग करते हैं. योग दिवस के मौके पर विश्व भर में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कुछ देशों ने योग को अपनी दिनचर्या व प्रशिक्षण में भी शामिल किया है. वहीं भारत में भी योग को विशेष महत्व दिया जाने लगा है. 21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर सभी देशों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं योग दिवस के मौके पर अलवर में हर गली मोहल्लों में लोग योगाभ्यास करते देखे गए. सुहावने मौसम में भजनों की ध्वनि के बीच हजारों लोगों ने योग किया. इस मौके पर योग गुरुओं ने योग से होने वाले फायदों की जानकारी लोगों के साथ साझा की.
योग गुरु संजीव शर्मा ने कहा कि अगर लोगों को स्वस्थ रहना है तो योग का अभ्यास अनिवार्य रुप से करें. भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां प्रत्येक व्यक्ति बीमारी से ग्रसित है. ऐसे में खुद के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए. योग सभी बीमारियों का इलाज है. योग से बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक हो सकती है. साथ ही सुबह के समय योग करने से दिनचर्या भी बेहतर रहती है. इस मौके पर सांसद बालक नाथ ने कहा योग की शुरुआत भारत में हुई. यह हमारी प्राचीन पद्धति है. जिस तरह से हम भगवान की पूजा करते हैं. उसी तरह से योग भी हमारे लिए पूजनीय है. उन्होंने कहा कि आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.
पढ़ें International Yoga Day 2023 : अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF के जवानों ने किया योग
देश के प्रधानमंत्री की तरफ से किए गए प्रयास आज कारगर सिद्ध हुए हैं. सभी लोग योग कर रहे हैं और बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. अलवर में भाजपा और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रम किए. वहीं हजारों संस्थाओं ने योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए. इनमें बच्चे, महिला, बुजुर्ग और युवा वर्ग को लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.