अलवर. भिवाड़ी में बसपा के प्रदेश महासचिव इमरान खान के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को रेड (Income tax raid on BSP state GS Imran Khan) मारी. दिल्ली से इनकम टैक्स विभाग की टीम सुबह अचानक इमरान खान के सभी ठिकानों पर पहुंची. इमरान खान विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. साथ ही उनकी गिनती बड़े कॉन्ट्रेक्ट बिल्डरों में होती है. उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है. मेव समाज के नेताओं में भी उनका नाम शामिल होता है. अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
अलवर में इनकम टैक्स विभाग बड़े एक्शन में नजर आया है. भिवाड़ी के अजंता चौक पर स्थित बसपा के प्रदेश महासचिव इमरान खान के कार्यालय व आवास पर मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम 6 गाड़ियों में पहुंची. बसपा नेता इमरान खान ईसीआर बिल्डर्स फर्म के मालिक हैं. तिजारा विधानसभा में वे कद्दावर नेता माने जाते हैं. इमरान खान के भिवाड़ी स्थित आवास पर रात 12 बजे एक टीम के पहुंचने की बात सामने आई है. बसपा नेता इमरान खान के घर के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है. किसी को अंदर आने जाने की अनुमति नहीं है. टीमें लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकती है.
अलवर के इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की टीम की तरफ से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लोकल पुलिस की इस पूरी छापेमारी के दौरान मदद ली गई है. इस छापे से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. साथ ही अलवर में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पहले भी लंबे समय तक इमरान खान चर्चाओं में रहे है.