बहरोड़ (अलवर). मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार देर रात शाहजहांपुर क्षेत्र के फुसा की ढाणी में एक गो तस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने गो तस्कर मूनफेद खान को बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गो तस्कर को शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया. पिटाई से गो तस्कर मूनफेद के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
बहरोड़ डीएसपी ने बताया कि शाहजहांपुर थाना पुलिस ने रात को गो तस्करी के लिए दो गाड़ियों में गायों को भरकर लेकर जाने की सूचना के बाद नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के बाद पुलिस ने गो तस्करों को रोकने का इशारा भी किया, लेकिन गो तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे. पुलिस की टीम उनका पिछा किया. तस्करों की एक गाड़ी को फुसा की ढाणी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि दूसरी गाड़ी में मौजूद गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए.
पढ़ेंः 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता
ग्रामीणों ने गो तस्कर मूनफेद की जमकर पिटाई की और गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया. पुलिस ने गाड़ी से 7 गोवंश बरामद किए हैं. गो तस्करों ने कोटपूतली जेल के पास आवारा घूम रही गायों को गाड़ियों में भर कर बहरोड़ हरसोरा सोतानाला होते हुए हरियाणा ले जाने की जाने की फिराक में थे. नाकाबंदी तोड़ कर भागते वक्त एक गो तस्कर को रास्ते में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीटने लगे, तभी पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई और गो तस्कर को ग्रामीणों से बचा लिया.
पढ़ेंः अलवरः डीजल टेंकर में लगी आग... चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गो तस्करी के मामले दर्ज हैं. आरोपी रविवार की रात शाहजहांपुर पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर फरार हुआ था. वहीं पुलिस ने मौके से गाड़ी में 7 गोवंश मुक्त कराकर बाबा खेतानाथ गोशाला में भेज दिया है. गो तस्कर मूनफेद ने बताया कि वह गायों को कोटपूतली से लेकर टपूकड़ा ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली.