बहरोड़ (अलवर). हाल ही में राजस्थान सरकार के तरफ से जारी किए गए तबादला सूची में पहाड़ी गांव के राजकीय धर्मपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश का तबादला कर दिया गया था. जिसको लेकर स्कूल के बच्चे धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में शनिवार को देर शाम को प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण और बच्चों ने अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त किया. वहीं प्रशासन ने स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को आस्वाशन दिया कि आपकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया गया है और सरकार जल्द ही आपकी मांग पर शिक्षक मुकेश को वापस पहाड़ी के स्कूल में भेज देंगे.
बता दे कि शिक्षा विभाग द्वारा बहरोड़ के पहाड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मुकेश का तबादला झालावाड़ कर दिया गया था. जिसको लेकर स्कूल के सभी बच्चों ने इसका विरोध जताया था.
वहीं ग्रामीणों को शिक्षक का तबादला होने की सूचना मिली तो वह स्कूल पहुंचे और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रसासन आनन- फानन में मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइस करने में जुट गए. लेकिन बच्चों और ग्रामीणों की एक ही मांग पर अड़े रहे. शिक्षक मुकेश का तबादला केंसिल किया जाए. तभी यह धरना समाप्त होगा.
पढ़े: आरसीए में वैभव की नवनिर्वाचित टीम ने कहा- क्रिकेट में राजस्थान की साख बनाना उनका पहला काम होगा
प्रशासन ने स्कूल के बच्चो और ग्रामीणों को आस्वाशन दिया कि आपकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया है और जल्द ही आपकी मांग पर शिक्षक मुकेश को वापिस पहाड़ी के स्कूल में लगा दिया जाएगा. तब जाकर बच्चे और ग्रामीणों ने अपना धरना- प्रदर्शन समाप्त किया. इस मोके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बहरोड डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी मौजूद थे.