अलवर. सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की उसके पति और ससुर ने केरोसिन छिड़कर जला दिया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगते ही उन्होंने महिला को बचाया और अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया. पीड़िता ने बयान में बताया कि उसके पति, जेठ और ससुर ने उसके ऊपर केरोसिन छिड़का और जलाकर मारने का प्रयास किया. हालांकि वह कुछ लोगों के जानकारी होते ही उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया और अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस द्वारा महिला के बयान दर्ज करने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
गौरतलब हो कि मंगलवार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में देर शाम गंभीर हालत में झुलसी बुर्जा निवासी (37) महिला मिथिलेश धीमर को जली हुई गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. मिथिलेश का आरोप था कि पांच लाख रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति शेखर, जेठ कालू और उसके ससुर ने देर शाम उसके शरीर केरोसिन छिड़क दिया और कपड़ों में आग लगा दी.
सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और झुलसी महिला के बयान लिए. मिथिलेश का पीहर शहर के अखेपुरा विकास कॉलोनी में रहते हैं. अस्पताल में परिजनों ने पीड़िता के बयान सुनने के बाद सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा दिया है.