अलवर. जिले के बानसूर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मेघवाल समाज के दूल्हे को खुद की शादी में घोड़ी पर चढ़ने से रोका जा रहा है. इसके लिए उसे धमकियां भी मिल रही हैं. जिसे लेकर मेघवाल समाज ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
क्या है मामला
दरअसल, अलवर जिले में बानसूर नाम का एक कस्बा है. जहां मेघवाल समाज के एक लड़के की शादी 21 नवंबर को है. तो आप कहेंगे कि इसमें समस्या क्या है. तो समस्या ये है कि कुछ लोग शादी के बंधन में बंधने जा रहे लड़के को घोड़ी पर चढ़ने से रोक रहें हैं. उसे मारने की धमकी दे रहें हैं.
जिला कलेक्टर को कराया अवगत
इस वाक्ये से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. जिसे लेकर बानसूर मेघवाल समाज ने बानसूर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी के रीडर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समाज ने इस मामले से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया है.
क्या है समाज की मांग
लड़के को धमकी मिलने के बाद से मेघवाल समाज में दहशत का माहौल पैद हो गया है. जिससे समाज ने मांग है कि दूल्हे का विवाह प्रशासन की देखरेख में संपन्न हो. इस दौरान मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे.