ETV Bharat / state

अलवर: ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार - अलवर की खबर

अलवर के नारायणपुर थानाधिकारी जितेंद्र यादव को एसीबी ने दलाल के मार्फत 90 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी ने दलाल के पास से 90 हजार की रिश्वत की राशि बरामद कर ली है. एसीबी के डीएसपी महेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. परिवादी ने एसीबी में संपर्क कर शिकायत दी थी. उसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और ट्रैप का वेरिफिकेशन करवाया. इसके बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसएचओ को उसके सरकारी क्वाटर से पकड़ा है.

alwar news  alwar acb  alwar acb caught sho
ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 2:04 PM IST

अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महिला से आरोपी के पक्ष में बयान कराने के एवज में दलाल के जरिए 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अलवर जिले के नारायणपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी सहित दलाल को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने किसी मामले में परिवादी के मौसेरे भाई संदीप यादव को किसी मामले में थाने में बैठाया हुआ था.

ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि झुंझुनू जिले के पचेरी कला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र सत्यवीर यादव ने रिपोर्ट दी थी. 7 जनवरी 2020 को पुलिस थाना नारायणपुर के स्टॉफ ने उसके मौसी के लड़के संदीप यादव और उसकी पत्नी को उसके निवास स्थान रसूलपुर से पुलिस थाना नारायणपुर लेकर आए हैं. प्रभारी जितेंद्र यादव ने सोनाली से संदीप के पक्ष में बयान करवाकर संदीप के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की एवज में 8 जनवरी को अपने दलाल बलवीर सिंह यादव के साथ 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और रुपए बलवीर को देने के लिए कहा.

यह भी पढ़ेंः Viral audio: ...जब कैदी ने मांगी रंगदारी, Hello आपका...? जेल में है, रुपए कल्लू को दे दो

इस पर 9 जनवरी को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. आरोपी जितेंद्र कुमार थाना अधिकारी द्वारा की गई रिश्वत की मांग के क्रम में सत्यापन के दौरान दलाल बलवीर ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. परिवादी बार-बार रुपए कम करने की मांग कर सौदा 90 हजार में तय हुआ और गुरुवार शाम को बुलाने की पुष्टि हुई.

इसके बाद एसीबी ने अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार के दलाल बलवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर दयाल यादव निवासी मोरुडा की ढाणी नारायणपुर थाना गाजी अलवर को परिवादी से 90 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति नारायणपुर के परिसर के मुख्य दरवाजे के पास रंगे हाथों पकड़ लिया. राशि बरामद की और थाना प्रभारी को राजकीय आवास से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि संदीप यादव को थाना प्रभारी ने अनाधिकृत रूप से थाने में बैठा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! सालों से बिना लाइसेंस के चल रहे हैं 90 Marriage हॉल...​​​​​​​

एसीबी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और पूरे मामले का सत्यापन कराया. इसमें पूरा मामला सही पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को युवती को दस्तयाब किया. शाम को उसके बयान होने थे. उसी समय कृष्ण कुमार उसके परिजन 90 हजार रुपए लेकर नारायणपुर के बाजार में पहुंचे. वहां बलवीर ने पैसे लिए और जाने लगा.

इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसका पीछा की और मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद थाना अधिकारी जितेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महिला से आरोपी के पक्ष में बयान कराने के एवज में दलाल के जरिए 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अलवर जिले के नारायणपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी सहित दलाल को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने किसी मामले में परिवादी के मौसेरे भाई संदीप यादव को किसी मामले में थाने में बैठाया हुआ था.

ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि झुंझुनू जिले के पचेरी कला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र सत्यवीर यादव ने रिपोर्ट दी थी. 7 जनवरी 2020 को पुलिस थाना नारायणपुर के स्टॉफ ने उसके मौसी के लड़के संदीप यादव और उसकी पत्नी को उसके निवास स्थान रसूलपुर से पुलिस थाना नारायणपुर लेकर आए हैं. प्रभारी जितेंद्र यादव ने सोनाली से संदीप के पक्ष में बयान करवाकर संदीप के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की एवज में 8 जनवरी को अपने दलाल बलवीर सिंह यादव के साथ 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और रुपए बलवीर को देने के लिए कहा.

यह भी पढ़ेंः Viral audio: ...जब कैदी ने मांगी रंगदारी, Hello आपका...? जेल में है, रुपए कल्लू को दे दो

इस पर 9 जनवरी को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. आरोपी जितेंद्र कुमार थाना अधिकारी द्वारा की गई रिश्वत की मांग के क्रम में सत्यापन के दौरान दलाल बलवीर ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. परिवादी बार-बार रुपए कम करने की मांग कर सौदा 90 हजार में तय हुआ और गुरुवार शाम को बुलाने की पुष्टि हुई.

इसके बाद एसीबी ने अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार के दलाल बलवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर दयाल यादव निवासी मोरुडा की ढाणी नारायणपुर थाना गाजी अलवर को परिवादी से 90 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति नारायणपुर के परिसर के मुख्य दरवाजे के पास रंगे हाथों पकड़ लिया. राशि बरामद की और थाना प्रभारी को राजकीय आवास से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि संदीप यादव को थाना प्रभारी ने अनाधिकृत रूप से थाने में बैठा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! सालों से बिना लाइसेंस के चल रहे हैं 90 Marriage हॉल...​​​​​​​

एसीबी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और पूरे मामले का सत्यापन कराया. इसमें पूरा मामला सही पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को युवती को दस्तयाब किया. शाम को उसके बयान होने थे. उसी समय कृष्ण कुमार उसके परिजन 90 हजार रुपए लेकर नारायणपुर के बाजार में पहुंचे. वहां बलवीर ने पैसे लिए और जाने लगा.

इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसका पीछा की और मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद थाना अधिकारी जितेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:Not...अभी पुलिस की बाईट नही हुई है visaul ओर वाइस ओवर कर भेज दी इससे खबर लगावे।

एंकर..अलवर जिले के नारायणपुर थानाधिकारी जितेंद्र यादव को एसीबी ने दलाल के मार्फ़त 90 हजार की रिश्वत लेते दलाल के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने दलाल के पास से 90 हजार की रिश्वत की राशी बरामद कर ली है। एसीबी के डीएसपी महेंद्र मीणा के नेतृव में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। परिवादी ने आज सुबह ही एसीबी में संपर्क कर शिकायत दी थी। उंसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया ओर ट्रेप का वेरिफिकेश करवाया और इसके बाद शाम को कारवाही को अंजाम दिया। एसएचओ को उंसके सरकारी क्वाटर से पकड़ा हैBody:अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महिला से आरोपी के पक्ष में बयान कराने के एवज में दलाल के जरिए ₹90000 की रिश्वत लेते हुए अलवर जिले के नारायणपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी सहित दलाल को गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी ने किसी मामले में परिवादी के मौसेरे भाई संदीप यादव को अनेक अनाधिकृत रूप से थाने में बैठा हुआ था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि झुंझुनू जिले के पचेरी कला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र सत्यवीर यादव ने रिपोर्ट दी कि 7 जनवरी 2020 को पुलिस थाना नारायणपुर के स्टाफ द्वारा उसके मौसी के लड़के संदीप यादव एवं उसकी पत्नी श्रीमती सोनाली गंगावत को उसके निवास स्थान रसूलपुर से पुलिस थाना नारायणपुर लेकर आए हैं ।थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने सोनाली से संदीप के पक्ष में बयान करवाकर संदीप के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की एवज में 8 जनवरी को अपने दलाल बलवीर सिंह यादव के साथ ₹100000 की रिश्वत की मांग की और राशि बलवीर को देने के लिए कहा। जिस पर आज 9 जनवरी को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया और आरोपी जितेंद्र कुमार थाना अधिकारी द्वारा की गई रिश्वत की मांग के क्रम में सत्यापन के दौरान दलाल बलवीर द्वारा ₹100000 की रिश्वत की मांग की ।परिवादी बार-बार रुपए कम करने की मांग कर सौदा ₹90000 में तय हुआ और आज सायंकाल बुलाने की पुष्टि हुई इसके बाद एसीबी ने अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार के दलाल बलवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर दयाल यादव निवासी मोरुडा की ढाणी नारायणपुर थाना गाजी अलवर को परिवादी से ₹90000 की रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति नारायणपुर के परिसर के मुख्य दरवाजे के पास रंगे हाथ पकड़ कर राशि बरामद की और थाना प्रभारी को राजकीय आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि संदीप यादव को थाना प्रभारी ने अनाधिकृत रूप से थाने में बैठा हुआ है।Conclusion:एसीबी ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज की व इस पूरे मामले का सत्यापन कराया। इसमें पूरा मामला सही पाया गया। पुलिस ने गुरुवार को युवती को दस्तयाब किया। शाम को उसके बयान होने थे। उसी समय कृष्ण कुमार उसके परिजन 90 हजार रुपए लेकर नारायणपुर के बाजार में पहुंचे। वहां बलवीर ने पैसे लिए व जाने लगा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसका पीछा किया व मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद थाना अधिकारी जितेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.