बहरोड़ (अलवर). कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत पटाखे बेचने और खरीद कर उन्हें जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार के आदेश के बाद भी अलवर के बहरोड़ में पटाखा बेचा जा रहा था.
शाहजहांपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक पटाखा के गोदाम पर छापा मारकर लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए हैं. शाहजहांपुर थाने के ASI हनुमान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की कस्बे के श्याम नगर में कपिल गुप्ता के घर में दीपावली पर पटाखा बेचा जा रहा है. इस पर मौके पर जाकर मामले की जांच की गई, जिसमें व्यापारी लोगों को पटाखे बेच रहा था.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का पटाखा जब्त कर लिया. साथ ही व्यापारी कपिल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
कोटा जिले के महावीर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोटरसाइकिल, 7 स्कूटी और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए वाहनों और मोबाइल की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक बताई गई है.