ETV Bharat / state

बहरोड़ के होटल में आया जरख, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बहरोड़ में एक होटल के अंदर जरख के आने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वन विभाग ने जरख को रेस्क्यू किया.

behror news, Junk came to the hotel, forest department
वन विभाग ने जरख को किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ क्षेत्र के आज दोपहर को होटल के अंदर हाइना उर्फ जरख के आने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाइना के रेस्क्यू में जुट गए. बहरोड़ वन विभाग के अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि आज दोपहर को बहरोड़ के एक होटल से फोन आया कि उनके होटल में जरख आ गया है.

वन विभाग ने जरख को किया रेस्क्यू

इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाइना जरख को बेहोश कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद उसको थानागाजी सरिस्का के जंगलों के छुड़वाने के लिए भेज दिया गया. जरख के द्वारा किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया है. इससे पहले बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में भी रेस्क्यू कर जरख को पकड़ा था. बता दें कि क्षेत्र में नदी पहाड़ी क्षेत्र है, जिसके कारण वन्य जीव अक्सर क्षेत्र में आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन : 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की वार्ता जारी

जरख के द्वारा कोई भी किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया. इससे पहले बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में भी रेस्क्यु कर जरख को पकड़ा था. आपको बता दें कि क्षेत्र में नदी पहाड़ी क्षेत्र है, जिसके कारण वन्य जीव अक्सर क्षेत्र में आ जाते है.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ क्षेत्र के आज दोपहर को होटल के अंदर हाइना उर्फ जरख के आने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाइना के रेस्क्यू में जुट गए. बहरोड़ वन विभाग के अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि आज दोपहर को बहरोड़ के एक होटल से फोन आया कि उनके होटल में जरख आ गया है.

वन विभाग ने जरख को किया रेस्क्यू

इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाइना जरख को बेहोश कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद उसको थानागाजी सरिस्का के जंगलों के छुड़वाने के लिए भेज दिया गया. जरख के द्वारा किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया है. इससे पहले बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में भी रेस्क्यू कर जरख को पकड़ा था. बता दें कि क्षेत्र में नदी पहाड़ी क्षेत्र है, जिसके कारण वन्य जीव अक्सर क्षेत्र में आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन : 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की वार्ता जारी

जरख के द्वारा कोई भी किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया. इससे पहले बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में भी रेस्क्यु कर जरख को पकड़ा था. आपको बता दें कि क्षेत्र में नदी पहाड़ी क्षेत्र है, जिसके कारण वन्य जीव अक्सर क्षेत्र में आ जाते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.