ETV Bharat / state

भिवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : पत्नी ने ही की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:13 PM IST

भिवाड़ी पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्या कर दी थी.

Bhiwari news, Husband arrested, Bhiwari police
भिवाड़ी में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हत्या आपसी कहासुनी और पत्नी के चरित्र पर शक के चलते की गई थी. हत्या कर शव को सूखे नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 20 नवंबर को सत्य सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी मेघवाल निवासी पथरेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शब्बीर मार्केट के पास एक बोरे में लाश पड़ी मिली है. इसके बाद पुलिस ने जाकर देखा तो नाले में एक गद्दे की खोल में अज्ञात महिला की डेड बॉडी बंधी हुई थी. उसके सिर से खून निकल रहा था. पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.

भिवाड़ी में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले की निरीक्षण किया गया और आस-पड़ोस और मृतका के परिवार वालों से गहनता से पूछताछ की गई. मौके पर मोबाइल एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड साइबर सेल को भी बुलाया गया. इन प्रयासों के बाद मृतका के शव की शिनाख्त हुई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि मृतका सरिता ओरिएंट क्राफ्ट चौपांकी में काम करती थी. सरिता का पति कृष्ण कुमार यादव रिचा ग्लोबल कंपनी मानेसर हरियाणा में काम करता है. दोनों की शादी 2001 में हुई थी. कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को चौपांकी में ले आया और किराए के मकान में रहने लगा.

कंपनी में पैसे कम मिलते थे. इस कारण कंपनी को छोड़ दिया और मानेसर में चला गया. उसके बाद कमरा बदलकर शब्बीर कॉलोनी में लिया. मानेसर से अपनी पत्नी के पास चौपांकी डेढ़ 2 महीने में आता जाता रहता था. कोरोना के कारण अपनी पुत्री निशु को उसके मामा के यहां छोड़ आया. दिवाली पर दोनों पति-पत्नी अपने घर चले गए थे. सरिता दिवाली के बाद अपने पीहर चली गई. किशन अपनी ड्यूटी मानेसर चला गया. घटना के बाद कृष्ण कुमार अपने रिश्तेदारों परिचितों से फोन पर बात करता रहता था.

यह भी पढ़ें- 4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या का राज, बोली- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी

लाश की शिनाख्त के बाद जब पुलिस उसके परिचितों और उसे संपर्क कर बुलाना चाहा, तो फोन काटता रहा. उसके बाद फोन बंद कर लिया, जिससे वे संदेह के घेरे में आ गया. पुलिस ने मानेसर से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ने 19 नवंबर को फोन पर बताया कि मैं चोपानकी कमरे में हिसाब करने जा रही हूं. मेरा दूसरी कंपनी में गुरुद्वारा में इंटरवयू है. युवक ने कहा कि पत्नी ने रास्ते में आकर मेरे पास फिर फोन किया. युवक ने कहा कि मेरे को शक होने पर चौपानकी कमरे पर रात 9 बजे आया तो मेरी पत्नी सरिता कमरे पर मिली. इसके बाद उसके चरित्र पर संदेह होने लगा और गुस्से में आकर सोते ही पत्नी को लोहे की चारपाई के पाए से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद मारने की नियत से मैंने हाथ से गला दबा दिया. उसके बाद मेरी पत्नी मर गई और हाथ पैर और शरीर को रस्सी से बांधकर गद्दे की खोल में डाला और खून से सना हुआ तकिया उसी खोल में डाल दिया. उसके बाद वह कंधे पर लादकर कमरे से 50 मीटर दूरी पर लाश को बोरे में सूखे नाले में डाल दिया और घर जाकर लेट गया. सुबह उठकर वे जैतपुर चला गया. उसके बाद शाम को मानेसर अपने किराए पर चला गया.

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हत्या आपसी कहासुनी और पत्नी के चरित्र पर शक के चलते की गई थी. हत्या कर शव को सूखे नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 20 नवंबर को सत्य सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी मेघवाल निवासी पथरेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शब्बीर मार्केट के पास एक बोरे में लाश पड़ी मिली है. इसके बाद पुलिस ने जाकर देखा तो नाले में एक गद्दे की खोल में अज्ञात महिला की डेड बॉडी बंधी हुई थी. उसके सिर से खून निकल रहा था. पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.

भिवाड़ी में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले की निरीक्षण किया गया और आस-पड़ोस और मृतका के परिवार वालों से गहनता से पूछताछ की गई. मौके पर मोबाइल एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड साइबर सेल को भी बुलाया गया. इन प्रयासों के बाद मृतका के शव की शिनाख्त हुई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि मृतका सरिता ओरिएंट क्राफ्ट चौपांकी में काम करती थी. सरिता का पति कृष्ण कुमार यादव रिचा ग्लोबल कंपनी मानेसर हरियाणा में काम करता है. दोनों की शादी 2001 में हुई थी. कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को चौपांकी में ले आया और किराए के मकान में रहने लगा.

कंपनी में पैसे कम मिलते थे. इस कारण कंपनी को छोड़ दिया और मानेसर में चला गया. उसके बाद कमरा बदलकर शब्बीर कॉलोनी में लिया. मानेसर से अपनी पत्नी के पास चौपांकी डेढ़ 2 महीने में आता जाता रहता था. कोरोना के कारण अपनी पुत्री निशु को उसके मामा के यहां छोड़ आया. दिवाली पर दोनों पति-पत्नी अपने घर चले गए थे. सरिता दिवाली के बाद अपने पीहर चली गई. किशन अपनी ड्यूटी मानेसर चला गया. घटना के बाद कृष्ण कुमार अपने रिश्तेदारों परिचितों से फोन पर बात करता रहता था.

यह भी पढ़ें- 4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या का राज, बोली- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी

लाश की शिनाख्त के बाद जब पुलिस उसके परिचितों और उसे संपर्क कर बुलाना चाहा, तो फोन काटता रहा. उसके बाद फोन बंद कर लिया, जिससे वे संदेह के घेरे में आ गया. पुलिस ने मानेसर से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ने 19 नवंबर को फोन पर बताया कि मैं चोपानकी कमरे में हिसाब करने जा रही हूं. मेरा दूसरी कंपनी में गुरुद्वारा में इंटरवयू है. युवक ने कहा कि पत्नी ने रास्ते में आकर मेरे पास फिर फोन किया. युवक ने कहा कि मेरे को शक होने पर चौपानकी कमरे पर रात 9 बजे आया तो मेरी पत्नी सरिता कमरे पर मिली. इसके बाद उसके चरित्र पर संदेह होने लगा और गुस्से में आकर सोते ही पत्नी को लोहे की चारपाई के पाए से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद मारने की नियत से मैंने हाथ से गला दबा दिया. उसके बाद मेरी पत्नी मर गई और हाथ पैर और शरीर को रस्सी से बांधकर गद्दे की खोल में डाला और खून से सना हुआ तकिया उसी खोल में डाल दिया. उसके बाद वह कंधे पर लादकर कमरे से 50 मीटर दूरी पर लाश को बोरे में सूखे नाले में डाल दिया और घर जाकर लेट गया. सुबह उठकर वे जैतपुर चला गया. उसके बाद शाम को मानेसर अपने किराए पर चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.