ETV Bharat / state

Hostel Boys Ruckus: नए साल की खुमारी में मगरूर युवाओं ने बढ़ाई परेशानी, रात भर हंगामे पर कई हिरासत में - Hostel boys create ruckus in Alwar

अलवर में नए साल के जश्न के दौरान युवाओं ने जमकर (Hostel boys create ruckus in Alwar) हुड़दंग किया. इस दौरान स्थानीयों से मारपीट और पुलिस के साथ अभद्रता के आरोप में कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

Hostel boys create ruckus in Alwar
Hostel boys create ruckus in Alwar
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:21 PM IST

अलवर में युवाओं ने सड़क पर हंगामा किया

अलवर. जिले में नए साल के जश्न के दौरान युवाओं ने जमकर हुड़दंग (Hostel boys create ruckus in Alwar) मचाया. बीच सड़क गाड़ी रोककर तेज आवाज में गाने चलाए साथ ही गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस किया. हालांकि, जब उनकी हरकतों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो जश्न की खुमारी में मगरूर युवाओं ने लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. दरअसल, ये वाकया शहर के बिजली चौराहे के पास हुआ, जहां जाट छात्रावास (new year celebration in Alwar) के लड़कों पर 31 दिसंबर की रात को हंगामा करने का आरोप है.

इस दौरान सभी शराब के नशे में धुत थे और स्थानीयों के विरोध करने पर उनसे मारपीट करने लगे. इसके कुछ देर बाद आसपास के घरों पर पथराव भी किए. सूचना मिलने के बाद (create ruckus during new year celebration) मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे लड़कों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और देखते ही देखते पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों से गालीगलौच के आरोप में कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Brothers Attacked In Alwar: बाइक सवार युवकों पर टूट पड़े आधा दर्जन लोग, एक की मौत...सच्चाई जान रूह जाएगी कांप!

वहीं, वाकया के दौरान मौके पर डिप्टी एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. जिन्होंने लगातार हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद लड़के छात्रावास के अंदर चले गए और भीतर से छात्रावास के गेट को बंद कर दिया. छात्रावास के अंदर से पुलिस पर पथराव किया. हालांकि, विरोध बढ़ने (many accused detained) पर लड़कों ने छात्रावास की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया. इस दौरान पूरी रात पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी. करीब 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया. वहीं, कार्रवाई का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा.

पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. कुछ को हिरासत में लिया गया है. जिन पर मारपीट (Hostel boys create ruckus in Alwar) और पथराव करने का आरोप है. साथ ही कहा गया कि आरोपियों को जेल भेज उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अलवर में युवाओं ने सड़क पर हंगामा किया

अलवर. जिले में नए साल के जश्न के दौरान युवाओं ने जमकर हुड़दंग (Hostel boys create ruckus in Alwar) मचाया. बीच सड़क गाड़ी रोककर तेज आवाज में गाने चलाए साथ ही गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस किया. हालांकि, जब उनकी हरकतों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो जश्न की खुमारी में मगरूर युवाओं ने लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. दरअसल, ये वाकया शहर के बिजली चौराहे के पास हुआ, जहां जाट छात्रावास (new year celebration in Alwar) के लड़कों पर 31 दिसंबर की रात को हंगामा करने का आरोप है.

इस दौरान सभी शराब के नशे में धुत थे और स्थानीयों के विरोध करने पर उनसे मारपीट करने लगे. इसके कुछ देर बाद आसपास के घरों पर पथराव भी किए. सूचना मिलने के बाद (create ruckus during new year celebration) मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे लड़कों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और देखते ही देखते पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों से गालीगलौच के आरोप में कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Brothers Attacked In Alwar: बाइक सवार युवकों पर टूट पड़े आधा दर्जन लोग, एक की मौत...सच्चाई जान रूह जाएगी कांप!

वहीं, वाकया के दौरान मौके पर डिप्टी एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. जिन्होंने लगातार हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद लड़के छात्रावास के अंदर चले गए और भीतर से छात्रावास के गेट को बंद कर दिया. छात्रावास के अंदर से पुलिस पर पथराव किया. हालांकि, विरोध बढ़ने (many accused detained) पर लड़कों ने छात्रावास की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया. इस दौरान पूरी रात पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी. करीब 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया. वहीं, कार्रवाई का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा.

पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. कुछ को हिरासत में लिया गया है. जिन पर मारपीट (Hostel boys create ruckus in Alwar) और पथराव करने का आरोप है. साथ ही कहा गया कि आरोपियों को जेल भेज उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.