बहरोड़ (अलवर). कोरोना का ग्राफ प्रदेश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रहा है. इस कड़ी में बहरोड़ में शनिवार को एक होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया और मौके पर पहुंचकर पूरे स्टाफ का ब्लड सैंपल लिया गया. बता दें कि 5 दिन पहले भरतपुर से बहरोड़ पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बाइक चोर के संपर्क में भी आए थे.
वहीं डॉक्टर संतोष कुमार में बताया कि बहरोड़ पुलिस थाने में होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अलवर से टीम बहरोड़ थाने पहुंची. पुलिस थाने के सभी स्टाफ का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने पॉजिटिव है, कितने नेगेटिव. तब तक सभी स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः लोग अब चख सकेंगे 'कोरोना' का स्वाद...रेस्टोरेंट में मिल रही कोविड करी और मास्क नान
बता दें कि कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. राजस्थान में अब तक 42 हजार 642 मरीज सामने आए है. वहीं 690 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है.