बहरोड़ (अलवर). कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन को शनिवार दोपहर को बहरोड़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां पर कोर्ट ने उसको जयपुर जेल भेज दिया (Vikram Alias Laden sent to Jaipur jail by court) है. बदमाश लादेन को बहरोड़ पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लेकर रवाना हो गई है.
आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर को बहरोड़ पुलिस हिस्ट्रीशीटर विक्रम लादेन को मेडिकल चेकअप के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल लेकर गई थी. जहां पर जसराम गुर्जर गैंग के गुर्गों ने विक्रम लादेन पर फायरिंग कर दी (Firing on Vikram Alias Laden in Alwar) थी. फायरिंग में लादेन बाल-बाल बचा था. लेकिन फायरिंग में दो बुजुर्ग महिलाओं के पैरों में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक बदमाश को मौके से पकड़ लिया था. हालांकि दो बदमाश फरार हो गए थे. जिसके चलते विक्रम लादेन को बहरोड़ थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा था.
पढ़ें: बदला लेने के लिए जसराम गैंग ने की थी लादेन पर फायरिंग, बहरोड़ थाना छावनी में तब्दील
नीमराणा एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि बदमाश विक्रम लादेन के खिलाफ बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज था. जिसको जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस बदमाश लादेन को प्रोडक्शन वारंट पर बहरोड़ लेकर आई थी. मेडिकल चेकअप के दौरान यह घटना हो गई थी. साथ ही शनिवार दोपहर को बदमाश लादेन को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसको जयपुर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि कुख्यात बदमाश रहे जसराम गुर्जर की 2 साल पहले विक्रम लादेन गैंग ने उसके गांव जैनपुरबास में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद दोनों ही गैंग एक दूसरे पर हमला करती रहीं. साथ ही जसराम गैंग के गुर्गे अपने गुरु का बदला लेने के लिए लादेन की हत्या करना चाहते हैं, लेकिन हाल ही की गई फायरिंग में लादेन बच गया था.