भिवाड़ी(अलवर). जिले के चोपानकी स्थित वैष्णव वायर औद्योगिक इकाई में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यह इकाई लगभग बांस, बल्ली व त्रिपाल के अंदर चल रही थी. जो देखते ही देखते आग के आगोश में समा गई.
लेकिन, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी हद तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक डम्पिंग यार्ड में लगी आग से दूर तक धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था.
बता दें कि आए दिन अज्ञात कारणों के चलते कचरे में आग लगती रहती है. जिससे अधिक प्रदूषण बढ़ता है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में पहले ही प्रदूषण खतरे के निशान से कहीं ऊपर है. लेकिन, अभी तक नहीं किसी प्रशासनिक अधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है .