अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार में एक हजार से अधिक बंदी बंद है. जिसमें हर साल रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान व आसपास के राज्य से बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए केंद्रीय कारागार में आती हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से भाइयों को राखी बांधने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला कलेक्टर की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोतवाली क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं है, तो वहीं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है.
पढ़ें: Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात की प्रक्रिया पहले से ही बंद कर दी गई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदियों की उनके परिजनों से बातचीत कराई जा रही है. ऐसे में जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने के लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में कोरोना वॉरियर्स ने संक्रमित मरीजों को बांधी राखी, मनाया रक्षाबंधन का पर्व
साथ ही प्रशासन के इस फैसले से जेल में बंद भाइयों की कलाई सूनी रही. जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों के लिए अलग से खाने और मिठाई की व्यवस्था की गई है.