बहरोड़ (अलवर). किसान आंदोलन के बीच आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचने को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट पर दिख रहा है. बेनीवाल के बॉर्डर पर पहुंचते ही हरियाणा प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर कर दिल्ली-जयपुर हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया. इसके बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. हालांकि दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को बहरोड़ से खैरथल होकर निकाला जा रहा है.
उधर, हनुमान बेनीवाल किसानों के साथ मीटिंग कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. बता दें कि बॉर्डर पर पहुंचने से पहले हनुमान बेनीवाल ने कोटपूतली में किसानों को संबोधित किया था. बेनीवाल का रात में राजस्थान के 51 किसान नेताओं से मीटिंग कर रणनीति तैयार करने और रविवार सुबर दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें- क्या आज हनुमान बेनीवाल BJP से तोड़ देंगे गठबंधन?...कोटपूतली में सभा के बाद करेंगे दिल्ली कूच
इससे पहले कोटपूतली में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बड़ी सभा की. गौरतलब है कि आरएलपी का राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन है. लेकिन कृषि कानून को लेकर पिछले कुछ समय से दोनों दलों में खटास बढ़ती जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल जल्द ही गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं.