ETV Bharat / state

हार्डकोर इनामी बदमाश दानिया सियाग गिरफ्तार, पिछले दिनों जेसीबी से तोड़ा गया था उसका घर - अलवर के लूणकरणसर थाना की खबरें

बीकानेर पुलिस ने गुरुवार रात को जिले के हार्डकोर बदमाश दानाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दानाराम पर पुलिस ने 75,000 का इनाम घोषित कर रखा था. पिछले दिनों पुलिस की ओर से उसके घर को अतिक्रमण मानते हुए जेसीबी से तोड़ दिया गया था.

इनामी बदमाश दानिया सियाग गिरफ्तार
इनामी बदमाश दानिया सियाग गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 7:41 AM IST

बीकानेर. पुलिस ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा है. जिले के हार्डकोर बदमाश और पुलिस मुख्यालय की ओर से 75,000 रुपए के इनामी दानाराम उर्फ दानिया को बीकानेर पुलिस ने रतनगढ़ और फतेहपुर के बीच से गिरफ्तार किया है. वहीं बीकानेर जिला पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने राजू ठेठ हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल और शूटरों को हथियार पहुंचाने वाले सरजीत को हरियाणा के हिसार से धर दबोचा है. बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया की टीम ने दानाराम को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

हुलिया बदलकर था छिपा : जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में दानाराम का नाम सामने आया था. एक बदमाश हरिओम जो कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है. हरिओम को भी दानाराम ने हथियार मुहैया करवाया था. लूणकरणसर शथाने में फिरौती मांगने को लेकर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस से बचने के लिए हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, छतीसगढ, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोलहापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, बैंग्लोर, मंदिर धर्मशाला में हुलिया बदलकर फरारी काटी.

पढ़ें बदमाश को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

तोड़ा था घर : पिछले दिनों बदमाश दानाराम का अवैध स्थान पर बना घर जेसीबी से तोडा गया था. लूणकरणसर थाने में एक व्यक्ति ने दानाराम के खिलाफ अवैध रूप से फिरौती मांगने को लेकर भी मामला दर्ज कराया था. अभियुक्त दानाराम उर्फ दानिया सियाग लूणकरनसर थाने के फिरौती प्रकरण सहित कई प्रकरणों में वांछित था और अलग अलग पुलिस थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं.

बड़ी वारदात करने की फिराक में था दानाराम : जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि हार्डकोर अपराधी दानाराम सियाग बीकानेर जिले में दो बड़े व्यापारी व दो क्रिकेट से जुड़े लोगों पर फायरिंग व फिरौती जैसी बड़ी वारदात करने की फिराक में था.

पढ़ें एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा, 'ऑनलाइन ठगी व महिला अपराध रहे चुनौती, कई मामलों में उठा सवाल'

सीकर पुलिस ने की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ही राजू ठेहट हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल व शूटरों की आर्थिक मदद करने वाला पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी सरजीत बिश्नोई को बीकानेर पुलिस की सूचना व सहयोग से हिसार से सीकर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

बीकानेर. पुलिस ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा है. जिले के हार्डकोर बदमाश और पुलिस मुख्यालय की ओर से 75,000 रुपए के इनामी दानाराम उर्फ दानिया को बीकानेर पुलिस ने रतनगढ़ और फतेहपुर के बीच से गिरफ्तार किया है. वहीं बीकानेर जिला पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने राजू ठेठ हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल और शूटरों को हथियार पहुंचाने वाले सरजीत को हरियाणा के हिसार से धर दबोचा है. बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया की टीम ने दानाराम को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

हुलिया बदलकर था छिपा : जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में दानाराम का नाम सामने आया था. एक बदमाश हरिओम जो कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है. हरिओम को भी दानाराम ने हथियार मुहैया करवाया था. लूणकरणसर शथाने में फिरौती मांगने को लेकर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस से बचने के लिए हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, छतीसगढ, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोलहापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, बैंग्लोर, मंदिर धर्मशाला में हुलिया बदलकर फरारी काटी.

पढ़ें बदमाश को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

तोड़ा था घर : पिछले दिनों बदमाश दानाराम का अवैध स्थान पर बना घर जेसीबी से तोडा गया था. लूणकरणसर थाने में एक व्यक्ति ने दानाराम के खिलाफ अवैध रूप से फिरौती मांगने को लेकर भी मामला दर्ज कराया था. अभियुक्त दानाराम उर्फ दानिया सियाग लूणकरनसर थाने के फिरौती प्रकरण सहित कई प्रकरणों में वांछित था और अलग अलग पुलिस थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं.

बड़ी वारदात करने की फिराक में था दानाराम : जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि हार्डकोर अपराधी दानाराम सियाग बीकानेर जिले में दो बड़े व्यापारी व दो क्रिकेट से जुड़े लोगों पर फायरिंग व फिरौती जैसी बड़ी वारदात करने की फिराक में था.

पढ़ें एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा, 'ऑनलाइन ठगी व महिला अपराध रहे चुनौती, कई मामलों में उठा सवाल'

सीकर पुलिस ने की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ही राजू ठेहट हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल व शूटरों की आर्थिक मदद करने वाला पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी सरजीत बिश्नोई को बीकानेर पुलिस की सूचना व सहयोग से हिसार से सीकर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.