अलवर. जिले में ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. बदमाशों ने एक व्यापारी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. फिर उसके फेसबुक से जुड़े दोस्तों से मदद के नाम पर पैसे मांगे. व्यापारी को जैसे ही इसका पता चला. उसने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस हैक हो चुके फेसबुक अकाउंट को बंद करने में जुट चुकी है.
जिले के नामी प्रतिष्ठान बाबा ठाकुर दास एंड संस के मालिक अशोक तनेजा के फेसबुक अकाउंट को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया. बदमाशों ने उनके फेसबुक से जुड़े हुए लोगों से मैसेंजर की मदद से बातचीत की. हैकरों ने उसके बाद मदद के नाम पर पैसे मांगे. इस दौरान किसी ने पैसे मांगने की जानकारी अशोक तनेजा को दी. इस पर तनेजा ने तुरंत मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस फेसबुक अकाउंट को बंद कराने के प्रयास में जुटी है. पीड़ित अशोक तनेजा ने बताया कि वह फेसबुक चलाना कम जानते हैं. ऐसे में किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. उसके बाद उनकी फेसबुक से जुड़े हुए लोगों से मदद के लिए पैसे मांगे.
यह भी पढे़ं. बेटियां किसी से कम नहीं, अवार्ड नहीं मिलने पर नाराज छात्रा विरोध करती हुई पहुंच गई राज्यपाल के मंच के पास
तनेजा का कहना है कि उनके फेसबुक में ज्यादा उनके परिवार के लोग और खास जाने वाली लोग जुड़े हुए हैं. सभी लोग उनके पूरे परिवार को बेहतर तरह से जानते हैं. इसलिए लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी अशोक तनेजा को दी. तनेजा ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है. सभी लोगों को इस तरह के ठगों से सावधान रहने की जरूरत है.