अलवर. अपने बयानों के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने शुक्रवार को भाजपा के धरने के दौरान एक बार फिर से एक विवादित बयान दिया है. आहूजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश छोड़कर जाएंगे, लेकिन उससे पहले वो लोग कांग्रेस को बर्बाद कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने भिवाड़ी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब भाजपा के नेता, विधायक भिवाड़ी पहुंचे, उसके बाद जाकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए भिवाड़ी गए.
उन्होंने हरीश जाटव रतिराम द्वारा की गई आत्महत्या पर बोलते हुए कहा कि जब कोई आत्महत्या करता है, तो मजबूरी में करता है. ऐसे में इस घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है और आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियो के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और जिला कलेक्टर ने मेरे सामने हरीश की पत्नी को नौकरी देने और मुआवजे के तौर पर15 लाख से अधिक रुपए देने का वादा किया था. ऐसे में प्रशासन मुकर नहीं सकता है, अगर प्रसाशन ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो भाजपा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी.
पढ़े: भाजपा के विरोध-प्रदर्शन में विधायक लाहोटी ने सुमन शर्मा से कहा कुछ ऐसा कि बन गया चर्चा का विषय
उन्होंने यह भी कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब देश कांग्रेस मुक्त होगा. नरेंद्र मोदी लगातार अपनी योजनाओं में सफल हो रहे हैं. सत्ता में आते ही भाजपा ने 370 और 35a को हटाया. 370 और 35a पर बोलते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि सभी लोग इसके पक्ष में है. सिर्फ एक कांग्रेस ही है जो इसके विरोध में हैं. कांग्रेस के नेता लगातार इस पर सियासत कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता इसके पक्ष में होने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन गांधी परिवार लगातार इसका विरोध कर रहा है.