बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाने में शुक्रवार सुबह फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर हार्डकोर क्रिमिनल को भगा ले जाने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हार्डकोर क्रिमिनल विक्रम उर्फ पपला गुर्जर शातिर बदमाशों में से एक है जो कि हरियाणा के टॉप टेन क्रिमिनल में शुमार है. साथ ही बदमाश पर हरियाणा सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.
विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को शुक्रवार सुबह ही नाकाबंदी के दौरान बहरोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस जैसे ही विक्रम को गिरफ्तार कर थाने लाई और हवालात में बंद किया उसके महज कुछ घंटे बाद ही विक्रम के साथी फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए बहरोड़ थाने में घुस गए और एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश को अपने साथ भगा ले गए.
पढ़ें- नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल
अलवर के भैरव थाने में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे के साथ-साथ सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री का आदेश होने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने एटीएस-एसओजी की मदद लेते हुए एडीजी अनिल पालीवाल को मोर्चा संभालने के आदेश दिए है. एटीएस-एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल अपनी टीम के साथ बहरोड पहुंचे. जहां उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया.
फिलहाल, एटीएस-एसओजी के हथियारों से लैस कमांडो मुंडावर में अनेक स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.साथ ही एफएसएल की टीम भी बहरोड़ थाने पहुंची है जो घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. पुलिस थाने के अंदर घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग के इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.