ETV Bharat / state

राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वैष्णों देवी के लिए चलेगी स्पेशन गरीब रथ ट्रेन

छुट्टियों में वैष्णों माता के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए के खुशखबरी आई है. जयपुर, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा के यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है. यह विशेष सेवा 27 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक जारी रहेगी.

great news for travelers of rajasthan
राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:00 PM IST

अलवर. त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में खासी भीड़ रहती है. ऐसे में यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए रेलवे की तरफ से जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. लुधियाना, हिसार, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा मार्ग से यह ट्रेन संचालित होगी. निश्चित रूप से इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ेः Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान

27 अप्रैल से 29 जून तक रहेगी सुविधाः उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप में चलेगी. यह ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार को 05.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी. उसके बाद रात 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 07 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रैल से 30 जून तक (10 ट्रिप) चलेगी. उदयपुर सिटी से यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 9 बजकर 35 पहुंचेगी. उसके बाद रात 9.45 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी.

कम खर्च में एसी हो सकेगी यात्राः ट्रेन का संचालन रेवाड़ी, अलवर, जयपुर रेल मार्ग से होगा. साथ ही ट्रेन का पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. कम खर्च में यात्री एसी में बेहतर यात्रा कर सकेंगे. छुट्टी में त्योहारों के समय वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की संख्या में कई गुना इजाफा हो जाता है.

अलवर. त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में खासी भीड़ रहती है. ऐसे में यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए रेलवे की तरफ से जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. लुधियाना, हिसार, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा मार्ग से यह ट्रेन संचालित होगी. निश्चित रूप से इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ेः Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान

27 अप्रैल से 29 जून तक रहेगी सुविधाः उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप में चलेगी. यह ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार को 05.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी. उसके बाद रात 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 07 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रैल से 30 जून तक (10 ट्रिप) चलेगी. उदयपुर सिटी से यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 9 बजकर 35 पहुंचेगी. उसके बाद रात 9.45 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी.

कम खर्च में एसी हो सकेगी यात्राः ट्रेन का संचालन रेवाड़ी, अलवर, जयपुर रेल मार्ग से होगा. साथ ही ट्रेन का पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. कम खर्च में यात्री एसी में बेहतर यात्रा कर सकेंगे. छुट्टी में त्योहारों के समय वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की संख्या में कई गुना इजाफा हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.