अलवर. लंबे समय से तूल पकड़ रहा शहर के कब्रिस्तान का विवाद राहुल गांधी के आने से ठीक पहले शांत होता नजर आ रहा (graveyard issue in Alwar resolved) है. लंबे समय से मेव समाज मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह ने मामले में मेव समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुला समाज के लोगों की समस्या सुनी. उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद मेव समाज और पूर्व मंत्री ने विवाद सुलझने की बात कही.
19 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर आनी है. जिले में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. इससे ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए मेव समाज की शनिवार को एक बैठक ली. इस दौरान मेव समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप के चलते यह मामला इतना बढ़ा. इस मामले में शुरुआत में कुछ गलतियां हुईं. लेकिन अब कोई विवाद नहीं है. सारा विवाद समाप्त हो चुका है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत मामले में एक्शन लेते हुए इस मामले के जिम्मेदार अधिकारियों को हटा दिया था. सभी समाज के लोग मिलकर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा देश में जातिवाद की राजनीति हो रही है. धर्म के नाम पर लोगों को आपस में तोड़ने का काम चल रहा है. राहुल गांधी सभी को एक साथ लेकर चल रहे हैं. व्यापारी व सामाजिक लोगों में खासा उत्साह है. अब तक राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक रही है. आगे भी लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे.
मेव समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने इस मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मामले को सुलझा लिया गया है. अब कोई विवाद नहीं है. मेव समाज ने जो पक्ष रखा है, उन सभी मुद्दों को जल्द ही पूरा करने की बात कही गई है. केवल कब्रिस्तान मुद्दे को लेकर मेव समाज दो माह से सड़क पर विरोध प्रदर्शन व धरना दे रहा था. इस दौरान मेव समाज के सभी वरिष्ठ नेता, मौलवी और पदाधिकारी मौजूद रहे.