अलवर. शहर में गोतस्करों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में जबरन गायों को भरकर लेकर जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग लंबे समय से तस्करी के काम मे लगे हुए थे.
दरअसल, गोतस्करों के 2 दिन पहले शहर के बीचों बीच से कवर्ड गाड़ी में जबरन गायों को लेकर जाने का मामला सामने आया था. यह पूरी घटना शहर के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई. तो वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने टपूकड़ा थाना क्षेत्र के निंबाड़ा गांव के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया, तो इसके अलावा उसके पास साथी अभी फरार है. जिन्हें नामजद कर लिया गया है.
तस्करों ने पुलिस को बताया कि अलवर से भरी हुई गाय. उन्होंने हरियाणा में भेज दी है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है. डीएसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी साबिर उर्फ बीजू और तौफीक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गोतस्करी में शामिल गाड़ी का चालक जब्बार उर्फ जग्गा, अहमद, राहुल मिया, उमर व हड़िया भाट को नामजद किया है.
शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि 2 दिन रात में शहर की सड़कों पर बैठी हुई गायों को गाड़ी में भरकर लेकर जाने का मामला सामने आया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी. फुटेज की मदद से पुलिस टीम लगातार गोतस्करों की तलाश में लगी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी की तलाश जारी है. यह लोग लंबे समय से इस कारोबार में जुड़े हुए थे. इस काम की एवज में तस्करों को मोटी रकम मिलती है.