रामगढ़ (अलवर). जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र की छात्राओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भी बाजी मारी है. इस बार छात्रों के बजाय छात्राएं अधिक अंकों के साथ पास हुई. दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. मालाखेड़ा क्षेत्र के सरकारी स्कूल का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा. अन्य विद्यालयों में भी गत वर्ष के मुकाबले परीक्षा परिणाम अच्छा रहा.
पढ़ें: सीकर के छात्र ने 10वीं बोर्ड में किया कमाल, हासिल किए 99.50% अंक
रामगढ़ कस्बे में अभय जोशी ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया. अभय आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है. वहीं दूसरे टॉपरों की बात करें तो अधिकतर गरीब तबके से आते हैं. जिन्होंने कड़ी मेहनत कर दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में अभावों को पीछे छोड़ते हुए अपनी सफलता का झंडा गाड़ दिया. ऐसी ही एक टॉपर अंशु गुप्ता को गांव के सरपंच ने सम्मानित किया. छात्रा के पिता साइकिल पर किराना का सामान गांव-गांव बेचकर घर परिवार चलाते हैं. छात्रा ने बताया कि वह 7 से 8 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी. छात्रा आगे चलकर कला संकाय में प्रवेश लेकर स्नातक के बाद आईएएस बनना चाहती हैं. वहीं मुंडिया में भी एक गरीब तबके से आने वाले लड़के ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए.
छात्र ने 10वीं बोर्ड में किया कमाल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के दसवीं के परीक्षा परिणाम में सीकर के एक छात्र ने 99.50% अंक प्राप्त किए हैं. इस छात्र को प्रदेश का टॉपर माना जा रहा है, हालांकि बोर्ड की ओर से मेरिट जारी नहीं की जाती है. लेकिन अभी तक कोई भी छात्र उससे ज्यादा अंक वाला सामने नहीं आया है.