अलवर. जिले के खैरथल पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट (Cm Gehlot on Pilot Statement) के बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समय बयानबाजी करने का नहीं है. उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. पार्टी आलाकमान ने ऐसा न करने के लिए मना भी कर रखा है. इसलिए हम लोग अनुशासन में हैं और चुप हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. प्रतिदिन पैदल चल रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बना सकें. इस दौरान ऐसी बयनाबाजी करना ठीक नही है.
जिले के खैरथल में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी. पायलट ने जयपुर में लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा बयान दे डाला. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं है. पार्टी आलाकमान व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस समय सभी को बयानबाजी करने से मना किया है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. प्रतिदिन 25 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं जिससे केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके. ऐसे में बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं है.
पढ़ें. पायलट ने तोड़ी चुप्पी- अनुशासनहीनता करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई, मोदी ने गुलाम नबी की भी तारीफ की
पूरा प्रदेश केवल विकास के पथ पर चल रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से विकास की योजनाएं शुरू की जा रही हैं. कांग्रेस सरकार ने ऐसी योजनाएं दी हैं जिनकी पूरा देश तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान केवल (Gehlot said we should focus to repeat government) विकास कार्यों पर है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से कैसे बने इस पर ध्यान दिया जा रहा है.