अलवर. डांडिया और गरबा नृत्य मूल रूप से गुजरात का है, लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा देश-विदेश में फैल चुकी है. अलवर में भी डांडिया के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला. शहर में स्वरूप विलास होटल और होटल गंगा निवास में मुख्य कार्यक्रम हुए. इसके अलावा शहर में और कई जगहों पर गरबा का कार्यक्रम हुआ.
इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं ने जमकर नृत्य किया. देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. यहां गुजराती गानों के अलावा राजस्थानी, हरियाणवी, बॉलीवुड के गानों पर भी लोग थिरकते हुए नजर आए. इस दौरान सभी ने गुजराती परिधान धारण किया था.
पढे़ं अलवर में 'केश लोचन' समारोह का हुआ आयोजन
समय के साथ लोगों का डांडिया और गरबा के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. कई दिनों पहले से युवा इसकी तैयारी में जुट जाते हैं. सभी अभ्यास करने लगते हैं, वहीं इसके लिए विशेष ड्रेस की खरीदारी भी लोग करते हैं. अलवर शहर के अलावा भिवाड़ी नीमराणा, बहरोड़ सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. 9 दिनों तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी भी पहुंचते हैं. कई नाटक में फिल्मों के अभिनेता भी लगातार अलवर में पहुंच रहे हैं.