बहरोड(अलवर). क्षेत्र के माडन थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का मामला सामने आया है. मामला करीब 8 महीने पुराना है. नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे बहरोड रैफर कर दिया. जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पास चिकित्सक ने फोन करके 8 महीने की गर्भवती नाबालिग के बारे में जानकारी दी. इसके बाद नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही दो लोगों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. मामला करीब 8 महीने पहले का बताया जा रहा है.
गर्भवती नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे बहरोड के लिए रैफर किया गया. जहां डिलीवरी के दौरान बच्चा एक्सपायर हो गया. मामले की जांच बहरोड डीएसपी मदनलाल कर रहे हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.