भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 मई को एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. गैंगरेप के बाद नाबालिग का गर्भ ठहर गया. शनिवार को लड़की की तबीयत खराब होने पर गंभीर अवस्था में उसे भिवाड़ी से अलवर रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री का अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस मामले में 4 आरोपी पकड़े भी गए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की सिर्फ एक ही लड़के को जानती थी. 2 लड़के उसके साथ ही थे. जिस मकान में यह कृत्य किया गया, उसके मकान मालिक से मिलकर बेटी की हत्या करने का इरादा था.
पढ़ें- हॉरर किलिंग से दहला धौलपुर, युवती के परिवार वालों ने की प्रेमी युगल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
उस वक्त लड़की होश में थी, तब उसने यह बात सुनी तो वहां उनके चंगुल से भाग छूटी. लड़की की तबीयत अभी खराब है. जिसे भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे शनिवार सुबह अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि सुबह जब भिवाड़ी अस्पताल में जांच के दौरान प्रेगनेंसी का पता चला. उसके बाद उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की राय के अनुसार ही गर्भपात की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.