अलवर. रामगढ़ एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. रामगढ़ की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग से चलती गाड़ी में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों को डराने के लिए आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बनाकर रखा था. रामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अलवर के रामगढ़ में एक सप्ताह के दौरान दूसरा गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार उसका चार लोगों ने अपहरण किया. उसके बाद चलती गाड़ी में उसके साथ एक-एक करके गैंगरेप किया. पीड़िता ने बताया कि वो घर से पानी लेने गई थी. उसी दौरान एक गाड़ी आई, उसमें बैठे युवकों ने उसको उठाकर गाड़ी में खींच लिया. गाड़ी में चार लोग मौजूद थे. आरोपियों ने चलती हुई गाड़ी में नाबालिग के साथ गैंग रेप किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा घुसा दिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को किशनगढ़बास लेकर चले गए. वहां से पीड़िता के पिता को फोन कर अपनी बेटी को ले जाने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें. अलवर में युवती से गैंगरेप, सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया
किशनगढ़बास के पास जंगलों में गैंगरेप करके आरोपी पीड़िता को छोड़कर कर फरार हो गए. पीड़िता के पिता ने बताया कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था लेकिन कुछ देर बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को छोड़ दिया. आरोपियों ने पीड़िता के पिता को मामले की जानकारी पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को फंसाया, होटल बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़िता के पिता ने गुरुवार सुबह सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ रामगढ़ थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जाएगी. साथ ही उसके बयान भी दर्ज होंगे. इसके अलावा पीड़िता के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता के अनुसार मुस्ताक, साजिद, रकीब और तरफी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
अलवर के रामगढ़ में एक सप्ताह के अंदर दूसरा गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. कुछ दिन पहले एक नाबालिग के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया. इस घटना का पूरे प्रदेश में जमकर विरोध हुआ. जाति विशेष के लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा. भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस सरकार को बैठते हुए कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे.