बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के गुगडिया निवासी सेना में नायक के पद पर कार्यरत संजय कुमार यादव का 30 जनवरी को दोपहर में लंच करने के बाद हृदयाघात से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. जहां 12 वर्षीय पुत्र अनीश यादव ने मुखाग्नि दी. उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
सैनिक के बड़े भाई सेवानिवृत सूबेदार मेजर मामचंद यादव बताया कि मृतक उन का छोटा भाई नायक संजय कुमार यादव वर्ष 2001 में पुणे सेंटर से इंजीनियरिंग रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. वह वर्तमान में 105 इंजीनियरिंग रेजिमेंट चंडीगढ़ में तैनात था. 30 जनवरी शनिवार को दोपहर में लंच किया, जिसके बाद उसके छाती में दर्द हुआ, जिसे अधिकारियों ने कमांड अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से हृदयाघात से मृत्यु हो गई.
पढ़ें: अलवर: शहीद की पार्थिव देह का इंतजार...डेढ़ साल पहले सेना में भर्ती हुए, 19 साल की उम्र में शहादत
अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता अनिल बूढवाल, ग्राम पंचायत नांगल खोडिया सरपंच कृष्णा कुमार, बसई ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मीणा सहित पूर्व सैनिक और इंजीनियरिंग रेजीमेंट से आए अधिकारी मौजूद रहे.