किशनगढ़बास (अलवर). सैनी समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में निशुल्क कान, नाक और गला रोग का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. समिति के अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि सैनी समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में गंज सैनी समाज धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से दो बजे तक निशुल्क कान, नाक और गला रोग से ग्रस्त रोगियों की जांच की गई.
आयोजित शिविर में पीएन शर्मा, मेमोरियल ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. वीएन शर्मा के साथ टीम में शामिल डॉ. बलवीर सिंह, डॉ.नरेंद्र शर्मा, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राजू सैनी, डॉ. सतीश ने 100 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया और 5 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
इससे पहले प्रातः चिकित्सा शिविर में जयपुर से आए चिकित्सकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश सैनी, सुभाष सैनी, विजय सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अनिल सैनी, जसवंत सैनी, शेरसिंह सैनी, धीरुभाई खडोलिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.