अलवर. जिले के बहरोड़ कस्बे में बैंक अकाउंट के ओटीपी नंबरों की जानकारी लेकर धोखाधड़ी कर एक लाख से ज्यादा रुपये निकालने का मामला सामने आया है.वहीं पीड़ित रिटायर्ड आर्मी सूबेदार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पीएनबी बैंक के अकाउंट से एटीएम कार्ड ले कर आया था.
वहीं 20 जुलाई को एटीएम से 30 हजार निकालने के लिए गया था. जहां सिर्फ 20 हजार रूपए ही निकाले. 10 हजार रुपये नहीं निकलने पर पीड़ित ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. जिस ने कहा कि आप की शिकायत दर्ज कर ली है और आपके अकाउंट से 10 हजार किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाले हैं.
जिसे पकड़ने के लिए फाइल तैयार की जा रही है. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर भेजा गया और बातचीत करते हुए बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित के अलग-अलग अकाउंट नंबर की जानकारी लेते हुए ओटीपी नंबर ले लिया. जिसके थोड़ी देर बाद एक अकाउंट से 1 लाख 12 हजार और दूसरे अकाउंट से 6 हजार 200 रूपए निकाल लिये.जिसके बाद पीड़ित ने अकाउंट से रुपए निकालने की जानकारी बैंक को दी और उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया.