अलवर. असम सहित कुछ राज्यों में चुनाव होने हैं. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. असम कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को लुभाने के लिए मोबाइल फोन और स्कूटी बांट रही है, लेकिन लोग अब इनकी झूठे वादों से थक चुके हैं और उनका असली चेहरा समझ चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि रावण के देश श्रीलंका में पेट्रोल डीजल 50 लीटर के हिसाब से है. इसी तरह से नेपाल में माता सीता का घर है, वहां भी पेट्रोल और डीजल सस्ते दामों में है, लेकिन राम राज्य में पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. ऐसे में राम राज्य अब रावण का राज्य बन चुका है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में असम सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां काम करने वाले श्रमिक में चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों को लुभाने के लिए मोबाइल फोन और स्कूटी बांटी जा रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग भाजपा का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः असम विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने किया 'महागठबंधन' का आह्वान
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से झूठे वादे करते हैं. चुनाव जीतने के बाद मनमानी करते हैं. लोग भाजपा का असली चेहरा अब समझ चुके हैं, इसलिए लोगों में खासा गुस्सा है और लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिन राज्य में चुनाव होने हैं, वहां कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. लोग कांग्रेस का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. तो वहीं भाजप का जमकर विरोध हो रहे हैं, आने वाले चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आएगी और एक बार फिर से देश में कांग्रेस सत्ता में काबिज होगी.